|
भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भले ही पाकिस्तान में आपातकाल लागू हो पर अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर पूरा भरोसा है. अमरीकी राष्ट्रपति ने टेक्सास में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि परवेज़ मुशर्रफ़ पर भरोसा न करने की कोई वजह नहीं हो सकती है. उन्होंने परवेज़ मुशर्रफ़ की तय समयावधि में आपातकाल हटा लेने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति की घोषणा पर ऐतबार किया जा सकता है. अमरीकी राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि मुशर्रफ़ तय समयावधि में आपातकाल ख़त्म करने और देश में बेहतर प्रशासन बहाल करने की अपनी बात पर खरे उतरेंगे. ग़ौरतलब है पाकिस्तान में पिछले सप्ताह शनिवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आपातकाल लागू कर दिया था. इसके बाद से दुनिया के कुछ देशों ने आपातकाल की निंदा करते हुए कहा था कि वहाँ तेज़ी से लोकतंत्र बहाली के प्रयास होने चाहिए. शनिवार को पाकिस्तान के एटार्नी जनरल मलिक मोहम्मद क़युम ने कहा था कि पाकिस्तान में लागू आपातकाल एक महीने की समयावधि में हटाया जा सकता है. विपक्षी तेवर
उधर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान की जनता को आतंकवाद और सैनिक शासन के विकल्पों के बजाय लोकतंत्र दिया जाना चाहिए. बेनज़ीर भुट्टो को शुक्रवार को उनके ही निवास पर नज़रबंद कर दिया गया था लेकिन बाद में उनकी नज़रबंदी ख़त्म कर दी गई थी. तब से बेनज़ीर अन्य राजनीतिक दलों के लोगों से बातचीत कर रही हैं. बेनज़ीर भुट्टो ने मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में आपातकाल के विरोध में एक रैली निकालने की घोषणा भी कर दी है. उधर पाकिस्तान सरकार ने ब्रितानी अख़बार टेलीग्राफ़ के तीन पत्रकारों को पाकिस्तान छोड़कर चले जाने के लिए कहा है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इन पत्रकारों ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बारे में जो रिपोर्ट लिखी हैं उसमें ग़लत और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर ने मुशर्रफ़ पर दबाव बढ़ाया10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की 'नज़रबंदी' ख़त्म09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अमरीका मुश्किल दोराहे पर 07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को आर्थिक मदद जारी रहेगी07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ें: बेनज़ीर06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और पाक आमने-सामने07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कई विपक्षी नेता हिरासत में04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ये सब पाकिस्तान की ख़ातिर है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||