|
पाकिस्तान में कई विपक्षी नेता हिरासत में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में शनिवार को आपातकाल लागू किए जाने की घोषणा के बाद वहाँ कई महत्वपूर्ण विपक्षी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पाकिस्तान में जिन वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है उनमें निर्वासित विपक्षी नेता नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कार्यवाहक प्रमुख जावेद हाशमी शामिल हैं. बताया गया है कि जावेद हाशमी अपनी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ मुल्तान में हिरासत में ले लिए गए हैं. तहरीक़ ए इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने भी बताया है कि उन्हें उनके घर में ही नज़रबंद कर दिया गया है. विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के इस क़दम को तानाशाही रवैया बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. विरोध उधर आपातकाल लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि आपातकाल लागू करके राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने देश में मार्शल लॉ लगा दिया है. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं से मिलने की योजना बना रही थीं ताकि संविधान की पुनर्स्थापना के लिए प्रभावी क़दम उठाए जा सकें. शनिवार को देशभर में आपातकाल लागू करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा था कि उनके पास ऐसा करने के अलावा और कोई चारा नहीं था और ऐसा पाकिस्तान के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने विशेष तौर पर पश्चिमी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अस्थिरता के कगार पर है और उन्हें स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन हालात में पाकिस्तान पहुँच चुका था वे काफ़ी गंभीर और चिंताजनक थे और ऐसे में वो देश को आत्महत्या करते हुए नहीं देख सकते थे. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पूरे देश में 'बढ़ रही चरमपंथी गतिविधियों और विधायिका और कार्यपालिका में न्यायिक हस्तक्षेप' को इमरजेंसी लगाने की मुख्य वजह बताया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आपातकाल से मुशर्रफ़ की मुश्किलें बढ़ेंगी04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लगाना बेहद अफ़सोस की बात'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लागू करना असंवैधानिक'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ये सब मैंने पाकिस्तान की ख़ातिर किया है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उम्मीद है स्थिति जल्द सामान्य होगी: भारत03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चीफ़ जस्टिस बर्ख़ास्त03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'यह इमरजेंसी नहीं, मार्शल लॉ है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||