BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 नवंबर, 2007 को 18:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'यह इमरजेंसी नहीं, मार्शल लॉ है'
बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर भुट्टो कुछ दिन पहले ही दुबई गई थी
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का कहना है कि राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने देश में इमरजेंसी नहीं बल्कि मार्शल लॉ लगा दिया है.

उन्होंने कहा कि मुशर्रफ़ ने संविधान को निलंबित कर दिया है जिससे लोगों के अधिकार भी छिन गए हैं.

बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान में इमरजेंसी की घोषणा के कुछ घंटों बाद दुबई से पाकिस्तान वापस आईं.

वो कराची में अपने घर बिलावल हाउस में पत्रकारों से बातचात कर रही थीं.

बेनज़ीर ने कहा कि इमरजेंसी को तुरंत हटाया जाए और सुप्रीम कोर्ट को बहाल कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएँ और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तानी जनता सड़कों पर उतर आएगी.

 इमरजेंसी को तुरंत ख़त्म किया जाए और सुप्रीम कोर्ट को बहाल कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएँ और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तानी जनता सड़कों पर उतर आएगी

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान की सोलह करोड़ जनता का हौसला बढ़ना चाहती हूं और उनको यह बताना चाहती हूँ कि मुश्किल समय में दोनों साथ-साथ हैं. जनता ग़रीबी और बेरोज़गारी से परेशान है और वो बदलाव चाहती है."

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा कि उन्हें पहले से शक था कि देश में इमरजेंसी लगाई जा सकती है लेकिन ये तो इमरजेंसी से भी बदतर हालात हैं.

वजह

उन्होंने कहा, "इमरजेंसी लगाने की असली वजह यह है कि अदालत जनरल साहब के बारे में फ़ैसला सुनाने वाली थी जो उन्हें मंजूर नहीं था. इसलिए इमरजेंसी लगाई गई."

उन्होंने आगे कहा. ये क़दम किसी समुदाय या सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि देश की जनता के ख़िलाफ़ है.

बेनज़ीर ने कहा कि इमरजेंसी के तहत मुख्य न्यायाधीश और दूसरे जजों की गिरफ़्तारी करके न्यायपालिका की बेइज़्ज़ती की गई है.

मैं पाकिस्तान की सोलह करोड़ जनता का हौसला बढ़ना चाहती हूं और उनको यह बताना चाहती हूँ कि मुश्किल समय में दोनों साथ-साथ हैं. जनता ग़रीबी और बेरोज़गारी से परेशान है और वो बदलाव चाहती है

टीवी चैनलों पर पाबंदी लगाए जाने पर बेनज़ीर ने कहा कि जब मीडिया, राजनीतिक दलों और न्यायपालिका पर हमला होता है तो आम लोगों के हितों पर चोट पहुँचती है.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लगाने की असल वजह यह है कि अदालत जनरल साहब की उपयुक्तता के बारे में फै़सला सुनाने वाली थी और क्योंकि केवल एक व्यक्ति को अदालत का फै़सला क़बूल नहीं था इस लिये इमरजेंसी लगा दी गई.‘

उन्होंने कहा कि ये क़दम किसी जमात या सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि मुल्क के अवाम के खि़लाफ़ है.

उन्होंने कहा कि वह अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल कर पाकिस्तान का संविधान निलंबित किए जाने के क़दम को पलटने का प्रयास करेंगी.

भुट्टो ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वो भी पाकिस्तान की आम जनता का समर्थन करे.

कुछ दिन पहले ही बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान से दुबई गई थीं. लेकिन इमरजेंसी लगाने की घोषणा के बाद उन्होंने पाकिस्तान लौटने का फ़ैसला किया.

उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों से मिलने दुबई गई थीं.

पिछले महीने ही बेनज़ीर भुट्टो अपना निर्वासन ख़त्म करते हुए स्वदेश लौटी थीं.

पाकिस्तान सैनिकबदलता घटनाचक्र
हाल के दिनों में पाकिस्तान में तेज़ी से बदले घटनाक्रम का वीडियो देखिए.
कैसा है माहौल...
आपातकाल लागू होने पर पाकिस्तान के भीतर कैसा माहौल है?
शरीफ़स्थिति गंभीर: नवाज़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मानते हैं कि देश की स्थिति गंभीर है.
परवेज़ मुशर्रफ़मुशर्रफ़ का मुश्किल दौर
शायद परवेज़ मुशर्रफ़ इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुज़र रहे हैं.
शरीफ़भारत: अफ़सोस, उम्मीद
भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान में स्थिति जल्द सामान्य होगी.
जस्टिस डोगरडोगर का परिचय
जस्टिस अब्दुल हमीद डोगर से सरकार को कभी परेशानी महसूस नहीं हुई.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में किस तरह का माहौल है?
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'गंभीर स्थिति, देश अव्यवस्था की ओर..'
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
परवेज़ मुशर्रफ़ का मुश्किल दौर
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>