|
पाकिस्तान में किस तरह का माहौल है? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में इमरजेंसी की घोषणा से कुछ पहले ही प्राइवेट न्यूज़ चैनलों के प्रसारण बंद हो गए थे. वहाँ इंटरनेट भी कुछ समय के लिए बंद रहा और मोबाइल फ़ोन भी काम नहीं कर पाए. समाचार माध्यमों के अनुसार कुछ जगह पर फ़ौजी दस्ते भी गश्त कर रहे हैं और प्रमुख इमारतों पर सेना का नियंत्रण है. बीबीसी संवाददाताओं के अनुसार राजधानी इस्लामाबाद में बहुत ज़्यादा फ़ौजी तो नज़र नहीं आ रहे लेकिन शहर के वो इलाक़े जहाँ प्रशासन के दफ़्तर हैं, पूरी तरह से बंद है. सरकारी टीवी चैनल के टीवी स्टेशन और रेडियो स्टेशनों के भीतर भी सैनिक तैनात हैं. बीबीसी संवाददाता बार्बरा प्लेट के अनुसार राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इस्लामाबाद उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं जिनमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता और गुप्तचर एजेंसियों के प्रमुख शामिल हैं. इन बैठकों में शामिल एक मंत्री ने सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में कहा है कि देश में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा हो रही है. उनके अनुसार इन बैठकों में सूबा सरहद में तालेबान-समर्थक चरमपंथियों के विद्रोह की ख़ास तौर पर चर्चा हो रही है. समाचार एजेंसियों के अनुसार अब से कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पाकिस्तान की जनता को सरकारी टीवी पर संबोधित करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी मामले से हो सकती है परेशानी29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर ने पैतृक गाँव का दौरा किया27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का भविष्य और सेना के विकल्प26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके की जाँच के लिए नए अधिकारी25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||