|
पाकिस्तान में सड़कों पर सेना की तैनाती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि न्यायपालिका ने अपनी सीमाएँ पार कर दी हैं. इमरजेंसी लागू होने के बाद मुख्य ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. सेना की तैनाती मुख्य जगहों पर की गई है. ऐसी ख़बरें हैं कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सेना घुस गई है. मुशर्रफ़ ने मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया है. उनकी जगह अब्दुल हमीद डोगर को नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. भारत ने पाकिस्तान के ताज़ा हालात पर चिंता जताई है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पड़ोसी मुल्क में हालात सामान्य हो जाएंगे. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान पहुँच रही हैं. कई वर्षों के स्वनिर्वासन के बाद वह पिछले हफ़्ते पाकिस्तान लौटी थीं लेकिन दो दिनों पहले वापस दुबई चली गईं थीं. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति चुनाव में जनरल मुशर्रफ़ की उम्मीदवारी की वैधता पर सुनवाई कर रही थी और जल्दी ही कोई फ़ैसला आने वाला था. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि फ़ैसला मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जा सकता है, इसी बीच इमरजेंसी लागू करने की घोषणा कर दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान पर बयानबाज़ी से बचे भारत'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में किस तरह का माहौल है? 03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'गंभीर स्थिति, देश अव्यवस्था की ओर..'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लादेन दिखे वीडियो क्लिप में15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने ओसामा पर इनाम दोगुना किया13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||