|
सीनेट ने ओसामा पर इनाम दोगुना किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के उच्च सदन ने अल-क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के सर पर इनाम की राशि दोगुनी करके पाँच करोड़ डॉलर कर दी है. सीनेट में इस प्रस्ताव को ज़बरदस्त समर्थन मिला. हालांकि इस प्रस्ताव को अब प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रपति जॉर्ज बुश दोनों का समर्थन चाहिए होगा. इससे पहले अमरीका ने ओसामा बिन लादेन को ज़िदा या मुर्दा पकड़ने के लिए ढाई करोड़ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. सांसदों ने प्रस्ताव पारित करते हुए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से कहा है कि वे ओसामा बिन लादेन की तलाश को और तेज़ करें. इसमें उस अमरीकी रिपोर्ट का ज़िक्र किया गया, जिसमें कहा गया है कि अल-क़ायदा ने अमरीका और दूसरी जगह हमला करने की क्षमता फिर से पा ली है. हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने इस रिपोर्ट को यह कहकर खारिज कर दिया था कि अल-क़ायदा अब उतना ताक़तवर नहीं है जितना वह सितंबर 2001 में हमला करने के समय था. दरअसल सीनेट में पारित किया गया यह प्रस्ताव एक विधेयक है. इस विधेयक को संसद की प्रतिनिधि सभा से भी पारित करवाना होगा और बाद में राष्ट्रपति की मुहर भी चाहिए होगी. इसमें कहा गया है कि ओसामा बिन लादेने की तलाश के संबंध में बुश प्रशासन को नियमित रुप से संसद में रिपोर्ट देनी होगी. तलाश और अफ़वाहें उल्लेखनीय है कि 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड टॉवरों पर हमले के बाद से अमरीकी फ़ौजें और ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ओसामा बिन लादेन की तलाश में लगी हुई हैं.
पाकिस्तान के सूबा प्रांत के पहाड़ों से लेकर अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ों में कहीं ओसामा के छिपे होने की बात कही जाती रही है. पिछले साल फ्रांस के एक दैनिक अख़बार ल एस्ट रिपब्लिकन ने ख़बर छापी थी कि फ्रांस की एक ख़ुफ़िया जानकारी में कहा गया है कि सऊदी अरब इस ख़बर के बारे में संतुष्ट है कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में गत अगस्त में टायफ़ॉयड से मौत हो चुकी है. फ्रांस और अमरीका सरकारों ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की थी और बाद में फ़्रांस सरकार ने इस ख़बर की जाँच करने को कहा था. आख़िर इस ख़बर की कोई पुष्टि नहीं हो सकी. ओसामा बिन लादेन के ख़राब स्वास्थ्य या गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने के बारे में हाल के वर्षों में तरह-तरह की और जब-तब ख़बरें आती रहती हैं ख़ासतौर से ओसामा बिन लादेन का कोई वीडियो संदेश आए हुए काफ़ी समय बीत गया है. पिछले दिनों से अल-क़ायदा के संदेश के रुप में जितने भी वीडियो या ऑडियो टेप आए हैं, सब नंबर दो नेता अल-ज़वाहिरी के हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान ने 'कबूली मौत की बात'27 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लादेन की मौत के साक्ष्य नहीं'24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की मौत संबंधी विवाद की जाँच23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना क्या ओसामा पाकिस्तान में हैं?24 मार्च, 2003 | पहला पन्ना कौन हैं ओसामा बिन लादेन?30 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||