|
ओसामा पर बयान को लेकर विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौक़त सुल्तान ने कहा है कि अगर ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाए गए तो उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा. इस बयान की ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि अमरीकी टीवी चैनल एबीसी ने उन्हें ओसामा के बारे में यह कहते हुए दिखाया था कि अगर वे 'शांतिप्रिय नागरिक'की तरह रहेंगे तो उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा. पिछले दिनों पाक-अफ़ग़ान सीमा पर रहने वाले कुछ तालेबान समर्थक कबायली नेताओं के साथ हुए पाकिस्तान के समझौते के बाद उनका यह इंटरव्यू रिकॉर्ड किया गया था. इस इंटरव्यू का प्रसारण पाकिस्तान सरकार और कबायली नेताओं के बीच उत्तरी वज़ीरीस्तान में हुए समझौते के कुछ ही घंटों के भीतर किया गया था.
यह शक ज़ाहिर किया जाता रहा है कि इसी इलाक़े में ओसामा बिन लादेन और अल क़ायदा के दूसरे बड़े नेता छिपे हुए हैं. मेजर जनरल शौक़त सुल्तान ने समाचार एजेंसी एपी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा,"पाकिस्तान आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और अगर ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में कहीं भी पाया गया तो उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी." पाकिस्तान सरकार और कबायली नेताओं के बीच हुए समझौते के बारे में कहा जाता रहा है कि इसकी वजह से एक तरह से ओसामा बिन लादेन को पक्के तौर पर पनाह मिल गई है. लेकिन पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इस तरह के विचारों को ग़लत ठहराया है. पाकिस्तान सरकार और क़बायली नेताओं के बीच इस बात पर समझौता हुआ था कि वे विदेशी चरमपंथियों को अपने इलाक़े से निकाल देंगे और सीमा पार से होने वाले हमलों को रोकेंगे जबकि पाकिस्तानी सेना इलाक़े में सैनिकों की मौजूदगी कम करेगी. क़बायली नेताओं ने कहा था कि जो विदेशी चरमपंथी वहाँ से नहीं जाना चाहेंगे उन्हें इस समझौते का सम्मान करना होगा. लेकिन इस समझौते के आलोचकों का कहना था कि इसे लागू करा पाना संभव नहीं होगा,उनका कहना है कि दक्षिणी वज़ीरीस्तान में भी ऐसा ही समझौता हुआ था मगर उससे तालेबान समर्थक और मज़बूत ही हुए हैं. इंटरव्यू एबीसी न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर मेजर जनरल शौक़त सुल्तान के इंटरव्यू का ट्रांसक्रिप्ट प्रकाशित किया है,जो कुछ इस तरह है-
एबीसी न्यूजः अगर बिन लादेन और ज़वाहिरी वहाँ हुए तो क्या वे वहाँ रह सकते हैं? शौक़त सुल्तानः इस तरह का कोई व्यक्ति नहीं रह सकता.अगर वहाँ कोई है तो उसे आत्मसमर्पण करना होगा,उसे अच्छे नागरिक की तरह रहना होगा,उसका ठिकाना,उसका आना-जाना अधिकारियों की जानकारी में होना चाहिए. एबीसी न्यूज़ः इसका मतलब उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा? वे वहाँ रह सकते हैं? शौक़त सुल्तानः नहीं, जब तक कोई शांतिप्रिय नागरिक की तरह रह रहा है उसे गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा. लोगों को शांतिप्रिय नागरिक की तरह रहना होगा और उन्हें किसी तरह की आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. मेजर जनरल सुल्तान ने एबीसी को दिए गए इंटरव्यू का खंडन तो किया ही है, साथ ही वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने भी एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रवक्ता के बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए कृतसंकल्प है और अगर वह (ओसामा)पाकिस्तान में आज हैं या आगे कभी पाए जाएँगे तो उन्हें गिरफ़्तार करके उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी." | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी सैनिकों का नियंत्रण सौंपना टला03 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शियाओं को ओसामा की चेतावनी02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद ने बुश को चुनौती दी29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश ने सीरिया पर लगाए आरोप19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||