BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लादेन की मौत के साक्ष्य नहीं'
ओसामा बिन लादेन
ओसामा अल क़ायदा के प्रमुख हैं
सऊदी अरब ने कहा है कि उसके पास ऐसे कोई साक्ष्य नहीं है जिनके आधार पर कहा जा सके कि अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत हो गई है.

वाशिंगटन स्थित सऊदी अरब के दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओसामा की मौत की ख़बर सिर्फ़ अटकलबाज़ी है और इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है.

फ्रांस के एक दैनिक अख़बार ल एस्ट रिपब्लिकन ने ख़बर छापी थी कि फ्रांस की एक ख़ुफ़िया जानकारी में कहा गया है कि सऊदी अरब इस ख़बर के बारे में संतुष्ट है कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में गत अगस्त में टायफ़ॉयड से मौत हो चुकी है.

सऊदी अरब ने कहा है, "सऊदी अरब सरकार के पास ऐसे कोई साक्ष्य नहीं है जिसके आधार पर मीडिया में प्रकाशित ओसामा बिन लादेन की मौत की ख़बरों की पुष्टि की जा सके."

पुष्टि नहीं

फ्रांस और अमरीका सरकारों ने भी इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है. फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने इस ख़बर के लीक होने पर हैरानी जताते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने उस ख़ुफ़िया जानकारी के एक फ्रांसीसी अख़बार में लीक होने के मामले की जाँच के भी आदेश दिए हैं जिसमें दावा किया गया था कि अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत हो चुकी है.

उधर पाकिस्तान की ओर से भी कहा गया है कि इस ख़बर की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

अमरीका में पाकिस्तान के राजनयिक महमूद अली दुरानी ने बीबीसी से कहा कि ओसामा की मौत के दावे पर पर विश्वास करना मुश्किल है.

लादेन अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के प्रभाव के समय से मौजूद थे लेकिन अमरीका पर 11 सितंबर, 2001 को हुए चरमपंथी हमले के बाद से उनकी स्थिति को लेकर संदेह बना ही रहा है.

तभी से अमरीका और पाकिस्तान के अधिकारियों की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि लादेन पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इलाक़े में ही कहीं छिपे हुए हैं.

संदेह

ओसामा बिन लादेन के ख़राब स्वास्थ्य या गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने के बारे में हाल के वर्षों में तरह-तरह की ख़बरें आती रही हैं. वैसे ओसामा बिन लादेन का कोई वीडियो संदेश आए हुए काफ़ी समय बीत गया है.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अगर ओसामा बिन लादेन की मौत होती है तो उस मौक़े पर अल क़ायदा के सदस्यों में ई-मेल और टेलीफ़ोन के ज़रिए भारी संपर्क और बातचीत होगी जो अभी नहीं देखी गई है.

ओसामा बिन लादेन की मौत के बारे में इसलिए भी अकटलें लगाई जा रही हैं क्योंकि वर्ष 2004 के बाद से लादेन का कोई वीडियो संदेश नहीं आया है, जबकि ओसामा के दाहिने हाथ माने जाने वाले ऐमन अल ज़वाहिरी के कई वीडियो संदेश आ चुके हैं.

अलबत्ता ओसामा बिन लादेन के कई ऑडियो टेप अवश्य जारी हो चुके हैं जिनके बारे में अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारी पुष्टि कर चुके हैं.

ओसामा बिन लादेन का सबसे ताज़ा ऑडियो टेप जुलाई में आया था जिसमें उन्होंने इराक़ के शिया समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा था कि सुन्नियों पर होने वाले हमलों का बदला लिया जाएगा.

उस टेप में लादेन यह भी कहा था कि अल क़ायदा दुनिया के हर हिस्से में अमरीका से लड़ाई जारी रखेगा.

ग़ौरतलब है कि सऊदी मूल के 49 वर्षीय ओसामा बिन लादेन के सिर पर अमरीका ने ढाई करोड़ डॉलर का ईनाम रखा हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओसामा की मौत संबंधी विवाद की जाँच
23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
'9/11 से संबंधित नया वीडियो'
07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया
02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सूडान ने भी ओसामा से दूरी बनाई
24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>