BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जून, 2006 को 06:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ओसामा के टेप' में ज़रक़ावी की तारीफ़
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन 2004 के बाद से किसी वीडियो पर दिखाई नहीं पड़े हैं
एक इस्लामिक वेबसाइट पर एक नया टेप जारी किया गया है जिसके बारे में दावा किया गया है कि वह अल-क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का संदेश है.

इस संदेश में ओसामा बिन लादेन ने अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी को 'पवित्र लड़ाई का शेर' कहा है.

वेबसाइट पर जारी 19 मिनट के वीडियो संदेश में ओसामा बिन लादेन का स्थिर चित्र दिखाया गया है जबकि अल-ज़रक़ावी का वीडियो दिखाया गया है.

अभी इस टेप की प्रामाणिकता की जाँच नहीं की गई है, लेकिन यदि इसकी पुष्टि होती है, तो यह इस वर्ष ओसामा का चौथा ऑडियो संदेश होगा.

उल्लेखनीय है कि अल-क़ायदा के नेता अल-ज़रक़ावी की तीन हफ़्ते पहले इराक़ में एक अमरीकी हवाई हमले के बाद मौत हो गई थी.

अल-क़ायदा के दूसरे नंबर के नेता अयमन अल-ज़वाहिरी ने भी पिछले हफ़्ते एक वीडियो संदेश में ज़रकावी की तारीफ़ की थी.

संदेश

अपने नए संदेश में ओसामा बिन लादेन ने अल-ज़रक़ावी की तारीफ़ करने के अलावा कहा है कि अल-क़ायदा अमरीका और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ अपना अभियान जारी रखेगा.

अमरीका को संदेश
 ख़ुदा ने चाहा तो हम तुम्हारे और तुम्हारे सहयोगियों के ख़िलाफ़ हर जगह लड़ेंगे. इराक़ में और अफ़ग़ानिस्तान में, सोमालिया में और सूडान में. जब तक तुम्हारा पैसा ख़त्म नहीं हो जाता और तुम्हारे लोग मारे नहीं जाते
ओसामा बिन लादेन

ओसामा ने अपने संदेश में अमरीका से कहा है, "ख़ुदा ने चाहा तो हम तुम्हारे और तुम्हारे सहयोगियों के ख़िलाफ़ हर जगह लड़ेंगे. इराक़ में और अफ़ग़ानिस्तान में, सोमालिया में और सूडान में. जब तक तुम्हारा पैसा ख़त्म नहीं हो जाता और तुम्हारे लोग मारे नहीं जाते."

इराक़ में शियाओं के ख़िलाफ़ अल-ज़रक़ावी की लड़ाई का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग अल मुसाब के ख़िलाफ़ एक वर्ग विशेष के लोगों को मारने का आरोप लगाते हैं.'

उन्होंने कहा कि अल-ज़रक़ावी को स्पष्ट निर्देश थे कि वह अमरीका और उसके सहयोगियों पर ही हमले करे और जो तटस्थ हैं उन्हें छोड़ दिया जाए.

उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से अल-ज़रकावी का शव उनके परिवारजनों को देने को कहा और अल-ज़रक़ावी की तारीफ़ में एक शेर भी पढ़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा
20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए
20 जून, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>