|
'मुसावी 9/11 के हमलों में शामिल नहीं था' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने अपने एक कथित टेप में दावा किया है कि 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमले में ज़कारियास मुसावी का हाथ नहीं था. एक इस्लामी वेबसाइट पर आए पाँच मिनट के आडियो टेप में यह दावा किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक़ टेप में रिकार्ड की गई आवाज़ लादेन की है. उल्लेखनीय है कि मुसावी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए हमले के आरोप में वहां की एक अदालत में मुकदमा चला. अदालत ने पिछले महीने ही मुसावी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. टेप के ज़रिए कथित तौर पर लादेन ने दावा किया है कि 11 सितंबर के हमले की योजना बनाने के लिए उसने खुद 19 हमलावरों का चयन किया था जिसमें मुसावी शामिल नहीं था. अगर इस टेप की सच्चाई प्रमाणित हो जाती है तो यह पहला अवसर होगा जब लादेन ने अमरीका पर हुए हमलों में सीधे तौर पर अपनी भागीदारी स्वीकार की है. विमानों के 19 अपहरणकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए टेप में कहा गया है "अमेरिकी मिशन पर गए 19 लोगों की कमान मेरे हाथों में थी और मैंने कभी भी ज़कारियास को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी." उल्लेखनीय है कि इन अपह्रत विमानों का उपयोग अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन और डब्लूटीसी को ध्वस्त करने में किया गया था. टेप में यह भी दावा किया गया है कि मुसावी ने दबाव में आकर हमले में शामिल होने का गुनाह कबूल किया है. एक अमेरिकी चरमपंथ विरोधी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी से कहा है कि इस आडियो संदेश की विश्वसनियता पर संदेह करने का कोई ठोस कारण नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुसावी को आजीवन क़ैद की सज़ा04 मई, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'व्हाइट हाउस में विमान टकराने का आदेश'27 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'विद्रोह की कमान ज़रकावी के पास नहीं'03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ओसामा के टेप से अमरीका में हलचल24 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||