|
'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा ने एक ऑडियो टेप प्रसारित किया है जो टीवी चैनल के अनुसार अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की आवाज़ में हैं. ओसामा बिन लादेन की आवाज़ वाले इस टेप में धमकी दी गई है कि अल क़ायदा अमरीका में हमले करने की तैयारी में जुटा है. लेकिन इसी टेप में अमरीकी लोगों से पेशकश की गई है कि यदि अमरीकी राष्ट्रपति 'मुसलिम' क्षेत्रों से अपनी फ़ौज हटा लेते हैं तो वे 'समझौते' के लिए तैयार हैं. अमरीका की गुप्तचर एजेंसी सीआईए का मानना है कि ये आवाज़ ओसामा बिन लादेन की ही है. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय का कहना है कि वह 'आतंकवादियों' के साथ बातचीत नहीं करता. महत्वपूर्ण है कि ये प्रसारण हाल में पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगते इलाक़े में अमरीकी मिसाइल हमले के बाद हुआ है. ये हमला अल क़ायदा में दूसरे नंबर के नेता अयमन अल ज़वाहिरी को निशाना बनाकर किया गया था और अब ख़बरें आ रही हैं कि इस हमले में कई विदेशी चरमपंथी मारे गए. दिसंबर 2004 के बाद ओसामा की आवाज़ में बताया जाने वाला ये पहला टेप है और ये दूसरा मौका है जब उन्होंने हमले रोकने की बात कही है. पहली बार ऐसी पेशकश यूरोपीय देशों को वर्ष 2004 में की गई थी जो ठुकरा दी गई थी. पिछले महीने अल जज़ीरा ने एक वीडियो प्रसारित किया था जो उसके अनुसार सितंबर में रिकॉर्ड किया गया था और जिसमें अल क़ायदा के नंबर दो के नेता अयमान अल ज़वाहिरी को दिखाया गया था. उसमें ज़वाहिरी ने कहा था कि ओसामा कि लंबी अनुपस्थिति और उनके अस्वस्थ होने या घायल होने की अटकलें निराधार हैं और वे जीवित हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा कहीं और पकड़े जाएँ तो बेहतर'26 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'ओसामा के बारे में अटकलें ग़लत'26 जून, 2005 | पहला पन्ना ओसामा का अंदाज़ा है : सीआईए20 जून, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा बिन लादेन ज़िंदा हैं'15 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||