|
'ओसामा कहीं और पकड़े जाएँ तो बेहतर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि अगर अल क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान से बाहर किसी और देश से से पकड़ें जाएँ तो बेहतर होगा. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने टाइम पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वे नहीं जानते हैं कि अल क़ायदा के नेता कहाँ हैं, लेकिन उनका अनुमान है कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर स्थित कबायली इलाक़े उनके छिपने का ठिकाना हो सकते हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तानी सेना नहीं बल्कि कोई और पकड़े तो बेहतर होगा. लेकिन उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि वे ओसामा की गिरफ़्तारी पाकिस्तान से बाहर और ग़ैर-पाकिस्तानियों के हाथ क्यों चाहते हैं. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान की आम जनता ओसामा बिन लादेन की गिरफ़्तारी पर क्रुद्ध प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकती है जिससे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ बचना चाहते हैं. लापता अमरीका ओसामा बिन लादेन को ग्यारह सितंबर के हमलों का मुख्य अभियुक्त मानता है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास सितंबर 2001 के बाद से ही जारी हैं. पाकिस्तान से अल क़ायदा के कई छोटे बड़े चरमपंथी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और माना जाता है कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर बहुत बड़ी संख्या में तालेबान और अल क़ायदा के लोग छिपे हुए हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच के दुर्गम पहाड़ी इलाक़ों में छिपे हुए हैं. पाकिस्तानी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या ओसामा बिन लादेन को कभी पकड़ा जा सकेगा तो उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा हो सकता है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, "वे पाकिस्तान से बाहर पकड़े जाएँ और उन्हें कोई और ही पकड़े." राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा, "एक वर्ष पहले हमें जानकारी मिली थी कि ओसामा किस इलाक़े में हैं लेकिन वे वहाँ से निकल गए. वह क्षेत्र ऐसा है कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच चोरी-छिपे आना-जाना बहुत आसान है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||