|
मुसावी को आजीवन क़ैद की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक अदालत ने ज़करियास मुसावी को 11 सितंबर 2001 के हमलों के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है. मुसावी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें अमरीका में दोषी ठहराया गया है. एलेक्ज़ेंड्रिया की एक अदालत में जज लियोनी ब्रिन्केमा ने मुसावी को सज़ा सुनाई. 27 वर्षीय मुसावी फ़्रांस का नागरिक है. फ़ैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि मुसावी को अपने किए पर कोई खेद नहीं है. जज लियोनी ब्रिन्केमा ने कहा कि मुसावी आतंकवादी कार्रवाई की साज़िश रचने के मामले में लगातार छह बार आजीवन कारावास की सज़ा भुगतेंगे. जब मुसावी को अदालत में बोलने की अनुमति मिली, तो उन्होंने कहा, "आपका पाखंड विश्वास से परे है. आप क्या सोचते हैं, पूरी दुनिया आपकी मूट्ठी में है. लेकिन ऐसा नहीं है. अल्लाह अमरीका को श्राप दे. अल्लाह ओसामा बिन लादेन की रक्षा करें. आप उन्हें कभी नहीं ढूँढ़ पाओगे." मुसावी की टिप्पणी पर जज ने नाराज़गी तो जताई, लेकिन नियंत्रित. उन्होंने कहा, "यहाँ मौजूद अन्य सभी लोग सूरज देखेंगे लेकिन आप अपनी बाक़ी ज़िंदगी जेल में गुजारेंगे. आप घिघियाते हुए मर जाएँगे." बीबीसी संवाददाता एडम ब्रुक्स का कहना है कि अदालत में कार्यवाही के दौरान अल-क़ायदा के गुण गाने का मुसावी के लिए यह आख़िरी मौक़ा था. जब मुसावी को अदालत के बाहर ले जाया जा रहा था, तो मुसावी ने चिल्ला कर कहा, "जॉर्ज बुश के ख़ात्मे से पहले मैं आज़ाद हो जाऊँगा. मैं स्वतंत्र हो जाऊँगा." मुक़दमा अमरीका में 11 सितंबर के हमलों के मामले में मुसावी पर ही मुक़दमा चलाया गया था. इन हमलों में लगभग तीन हज़ार लोग मारे गए थे. सरकारी वकीलों का कहना था कि मुसावी 11 सितंबर की साज़िश का हिस्सा थे और उन्होंने जाँचकर्ताओं से झूठ बोला था. अगर वे सच बताते तो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए हमलों को रोका जा सकता था. ज़कारियास मुसावी मोरोक्को में पैदा हुए फ़्रांसीसी नागरिक हैं. उन्होंने 11 सितंबर के हमलों का षड्यंत्र रचने के मामले में छह आरोप स्वीकार किए हैं. मुसावी को अगस्त, 2001 में गिरफ़्तार किया गया था और 9/11 के हमले के समय मुसावी अमरीका की जेल में बंद थे. उन्हें 'आतंकवादी' होने के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया गया था. उन दिनों वे विमान उड़ाना सीख रहे थे और उनके प्रशिक्षक को उन पर शक हो गया था और उन्होंने उनकी शिकायत कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मुसावी को हो सकती है मौत की सज़ा03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पढ़ा लिखा कट्टरपंथी है मुसावी03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'व्हाइट हाउस में विमान टकराने का आदेश'27 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'मुसावी ने हमलों की जानकारी छिपाई'08 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'कृपया मुसावी को हीरो ना बनाएँ'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मुसावी को सज़ा सुनाए जाने की कार्यवाही06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मुसावी के मामले में महत्वपूर्ण सुनवाई03 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना कौन हैं अल क़ायदा के सूत्रधार?पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||