|
'व्हाइट हाउस में विमान टकराने का आदेश' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्यारह सितंबर के हमलों से संबंधित मुकदमे में ज़कारियास मुसावी ने अदालत को बताया है कि ओसामा बिन लादेन ने उन्हें एक विमान को उड़ाकर व्हाइट हाउस की इमारत में टक्कर मारने का आदेश दिया था. फ्रांसीसी नागरिक ज़कारियास मुसावी एक मात्र व्यक्ति हैं जिनके ख़िलाफ़ इस मामले में अमरीका में मुकदमा चल रहा है. मुसावी ने सोमवार को अदालत को बताया कि ख़ुद ओसामा ने उन्हें इन हमलों के 'दूसरे चरण' में अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस में विमान टकरा देने का आदेश दिया था. उन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें और जूते में बम छिपाकर धमाके करने की कोशिश करने वाले रिचर्ड रीड को एक विमान का अपहरण करने और उसे अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय में टकरा देने के लिए भर्ती किया गया था.
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सिंतबर 2001 के 'पहले चरण' के हमलों में भाग लेने के लिए नहीं चुना गया. मुसावी का ये भी कहना था कि अगस्त 2001 में अपनी गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने सितंबर के हमलों की बात छिपाई और झूठ बोला ताकि ये हमले सफलतापूर्वक किए जा सके. पिछले साल मुसावी ने 2001 में हुए हमलों का षडयंत्र रचने की बात कबूल की थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मुसावी को आजीवन कारावास या फिर मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कृपया मुसावी को हीरो ना बनाएँ'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना मुसावी के ख़िलाफ़ आरोप वापस26 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना मुसावी ने बयान पलटा25 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना मुसावी ने नहीं माने आरोप03 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||