|
लादेन दिखे वीडियो क्लिप में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन एक 'चरमपंथी वेबसाइट' पर वीडियो क्लिप में दिखाई दिए हैं. लादेन एक वर्ष से भी अधिक अरसे बाद दिखाए दिए हैं. लादेन का यह वीडियो एक मिनट से भी कम समय का है. इसमें तारीख़ नहीं दर्शाई गई है और संवाददाताओं का कहना है कि बहुत संभव है कि वेबसाइट पर डाला गया यह वीडियो फ़ुटेज पुराना हो. स्वतंत्र रूप से इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि भी नहीं हो सकी है. वीडियो क्लिप में सेना की पोशाक पहने लादेन को ‘जेहाद’ के नाम पर क़ुर्बान अपने साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिखाया गया है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी सीनेट ने शुक्रवार को ही लादेन को ज़िंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए इनाम की राशि दोगुनी कर पाँच करोड़ डॉलर कर दी थी. श्रद्धांजलि लादेन को दिखाने वाला ये वीडियो क्लिप 40 मिनट के उस वीडियो क्लिप का हिस्सा है, जिसे अल क़ायदा के मीडिया विंग का लोगो लगी एक चरमपंथी वेबसाइट पर लगाया गया है. वीडियो में मुख्य रूप से चरमपंथियों को अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए अपने साथियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिखाया गया है. बिन लादेन कहते हैं, “खुश व्यक्ति वह है जिसे ख़ुदा ने एक शहीद के तौर पर चुना है.” लादेन का पिछला ऑडियो टेप जुलाई 2006 में सुर्खियों में आया था. बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर ने कहा कि इस बार लादेन ने वीडियो में हालिया घटनाओं का ज़िक्र नहीं किया है, जैसा की अक्सर उनके रणनीतिक सलाहकार अयमान अल ज़वाहिरी करते हैं. फरार चरमपंथी वीडियो में दिखे एक अन्य शख़्स की पहचान दो साल पहले बगराम स्थित एयरबेस से अमरीका की हिरासत से भाग निकले अबु याहया अल लिब्बी के रूप में हुई है. वीडियो में उन्होंने कहा, “मुस्लिम देश अपने सर्वेश्रेष्ठ पुरुषों को समर्पित कर रहे हैं और मुस्लिम विचारधारा की रक्षा के लिए अपने बेटों को क़ुर्बान कर रहे हैं.” इससे पूर्व, अमरीकी सीनेट ने ओसामा पर इनाम की राशि को दोगुना करने का प्रस्ताव शुक्रवार को 87-1 से पारित कर दिया था. यह प्रस्ताव उन रिपोर्टों के बीच आया था कि अल-क़ायदा ने अमरीका और दूसरी जगह हमला करने की क्षमता फिर से हासिल कर ली है. अमरीकी की एक गुप्तचर रिपोर्ट में कहा गया था कि अल-क़ायदा फिलहाल उतना ही ताक़तवर है जितना कि वह सितंबर 2001 में हमला करने से ठीक पहले था. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान ने 'कबूली मौत की बात'27 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लादेन की मौत के साक्ष्य नहीं'24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की मौत संबंधी विवाद की जाँच23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना क्या ओसामा पाकिस्तान में हैं?24 मार्च, 2003 | पहला पन्ना कौन हैं ओसामा बिन लादेन?30 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||