|
कौन हैं अब्दुल हमीद डोगर? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में इमरजेंसी लागू होते ही राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी को बर्ख़ास्त कर इस पद की ज़िम्मेदारी जस्टिस अब्दुल हमीद डोगर को सौंपी है. वे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के शासनकाल में दूसरे ऐसे मुख्य न्यायाधीश बने हैं जिन्होंने मूल संविधान के स्थगित रहते शपथ ग्रहण किया है. जस्टिस डोगर का संबंध सिंध प्रांत के खीरपोर ज़िले से है. पीपुल्स पार्टी की सरकार में वो सिंध हाईकोर्ट के जज बनाए गए थे. उन्हें अप्रैल 2000 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था जब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सईद अलज़मान सिद्दीकी समेत छह न्यायाधीशों ने अंतरिम संविधान के तहत शपथ लेने से इनकार कर दिया था. जस्टिस डोगर सुप्रीम कोर्ट की उस पीठ के सदस्य रहे थे जिसने जनरल मुशर्रफ़ के सत्ता पर काबिज होने को जायज़ ठहराया था. उनकी गिनती सुप्रीम कोर्ट के उन जजों में से होती है जिनसे सरकार को कभी परेशानी महसूस नहीं हुई. वो उस सर्वोच्च न्यायिक परिषद के सदस्य भी थे जिसके पास मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की शिकायत जाँच के लिए भेजी गई थी. जस्टिस अब्दुल हमीद डोगर सुप्रीम कोर्ट की वरीयता सूची में चौथे नंबर पर थे. लेकिन मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी, जस्टिस राणा भगवान दास और जस्टिस जावेद इक़बाल को सुप्रीम कोर्ट से निकाले जाने के बाद वो सबसे वरिष्ठ हो गए और इस तरह मुख्य न्यायाधीश बना दिए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में इमरजेंसी, मुख्य न्यायाधीश बर्ख़ास्त03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लगाना बेहद अफ़सोस की बात'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर बयानबाज़ी से बचे भारत'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लागू करना असंवैधानिक'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'गंभीर स्थिति, देश अव्यवस्था की ओर..'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ का मुश्किल दौर03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी के अलावा और कोई चारा नहीं'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस देश तानाशाही की ओर बढ़ाः बेनज़ीर भुट्टो03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||