|
मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ें: बेनज़ीर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में स्वेदश लौटीं पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने माँग की है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को सेनाध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने देश का संविधान बहाल करने की माँग करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को भी बहाल करके समय पर चुनाव भी करवाना चाहिए. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के साथ सत्ता में भागीदारी के लिए कथित समझौते के बाद पाकिस्तान लौटीं बेनज़ीर भुट्टो आपातकाल के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों की बैठक के लिए बुधवार को इस्लामाबाद में होंगीं. कराची स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बेनज़ीर भुट्टो ने कहा, "जनरल मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से हुआ बातचीत में और सुप्रीम कोर्ट में जनता से वादा किया था कि वे सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ देंगे. अब उन्हें यह वादा निभाते हुए अपना ओहदा छोड़ देना चाहिए." उन्होंने चुनाव आयोग को बहाल करते हुए चुनाव समय पर करवाने की माँग की है. उनका कहना था, "जैसा कि संविधान में प्रावधान है, 15 नवंबर तक असेंबली भंग हो जानी चाहिए और 16 जनवरी तक चुनाव पूरे हो जाने चाहिए." उन्होंने चुनाव सुधार लागू करने की भी माँग की है. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों पर जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है. उनका कहना था कि बलूचिस्तान में एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरु करने की ज़रुरत है. हालांकि इस सवाल के जवाब को वे टाल गईं कि क्या वे अब भी जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के संपर्क में हैं. बेनज़ीर भुट्टो मंगलवार को इस्लामाबाद जा रही हैं. वहाँ बुधवार को वे संविधान बहाली के लिए गठित विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगी. उन्होंन बताया कि उन्होंने नवाज़ शरीफ़ सहित सभी राजनीतिक नेताओं को ख़बर भिजवाई है कि वे देश में लोकतंत्र बहाल करने में मदद करें ताकि 'देश से फ़ौजी हुकूमत को ख़त्म किया जा सके.' | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने लोकतंत्र बहाल करने की अपील की05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में वकीलों पर लाठीचार्ज05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक को आर्थिक सहायता की समीक्षा05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक होंगे'05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी लगाना बेहद अफ़सोस की बात'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ये सब पाकिस्तान की ख़ातिर है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'यह इमरजेंसी नहीं, मार्शल लॉ है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||