|
'सत्ता में भागीदारी पर कोई बातचीत नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि वह राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ सत्ता में भागीदारी पर अब कोई बातचीत नहीं करेंगी. उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा, हम आगे बातचीत से इनकार कर रहे हैं. यह मेरी पिछली नीति में एक बदलाव है. अमरीका जनरल मुशर्रफ़ की इस्लामी चरपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में सत्ता में भागीदारी के समझौते को अहम मानता है और उस पर ज़ोर देता आ रहा है. बेनज़ीर भुट्टो का कहना है कि इमरजेंसी की वजह से अब यह बातचीत अंसभव हो गई है. बेनज़ीर भुट्टो इमरजेंसी हटाने और चुनाव घोषित किए जाने की माँग को लेकर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को रावलपिंडी में प्रस्तावित रैली पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब उन्होंने मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में रैली निकालने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसदीय चुनाव नौ जनवरी तक:मुशर्रफ़11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव की घोषणा सकारात्मक क़दम'11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||