|
'चुनाव की घोषणा सकारात्मक क़दम' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो ने जनवरी के शुरू में चुनाव कराने की राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की घोषणा को सकारात्मक क़दम बताया है. मुशर्रफ़ के इस फ़ैसले का अमरीका और ब्रिटेन ने सतर्कता के साथ स्वागत किया है. विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने इसे 'पहला सकारात्मक क़दम' बताया है मगर उन्होंने चिंता जताई है कि इमरजेंसी के तहत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होंगे. बेनज़ीर का कहना था कि पाकिस्तान जिस तरह के राजनीतिक संकट से घिरता जा रहा है, उससे उबरने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहाँगीर ने मुशर्रफ़ के वादे को ख़ारिज करते हुए कहा है कि निष्पक्ष चुनाव 'मार्शल लॉ' के तहत होना नामुमकिन है. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस ने नौ जनवरी चुनाव कराए जाने के वादे का स्वागत किया है लेकिन साथ ही कहा है कि इमरजेंसी जल्द हटाई जानी चाहिए. ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने मुशर्रफ़ की घोषणा का स्वागत किया है और साथ ही कहा है कि "संविधान की तत्काल बहाली के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए." इमरजेंसी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने अपने संवाददाता सम्मेलन में ये तो कहा कि संसदीय चुनाव नौ जनवरी तक करा लिए जाएंगे लेकिन ये बताने से इनकार कर दिया कि इमरजेंसी कब हटाई जाएगी.
धार्मिक दलों के संगठ मुत्ताहेदा मजलिसे आलम के प्रमुख क़ाज़ी हुसैन अहमद ने कहा है कि वो इमरजेंसी और अंतरिम संविधान के लागू रहते चुनाव कराने की घोषणा को नामंज़ूर करते हैं. उन्होंने अपने बयान में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के प्रेस कॉंफ्रेंस को संविधान की तौहीन करार देते हुए उनकी आलोचना की. रैली की तैयारी इस बीच विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो नौ साल के बाद रविवार को लाहौर पहुँची हैं जहाँ से वो सोमवार को इस्लामाबाद तक रैली निकालने की घोषणा कर चुकी हैं. लाहौर पहुँचने पर बेनज़ीर ने कहा कि उन्हें यहाँ आने से नई ताकत महसूस हो रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि सोमवार की रैली ज़रूर कामयाब होगी. इस बीच पंजाब प्रांत की सरकार ने कहा है कि सूबे में किसी को रैली निकालने की इजाज़त नहीं दी गई है. बेनज़ीर की प्रस्तावित रैली को देखते हुए लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें संसदीय चुनाव नौ जनवरी तक:मुशर्रफ़11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष का ओहदा छोड़ें: बेनज़ीर06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'ये सब पाकिस्तान की ख़ातिर है'03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चीफ़ जस्टिस बर्ख़ास्त03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'इमरजेंसी का विरोध करेगी पीपीपी'01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अभी आपातकाल नहीं हटेगा'14 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में इमरजेंसी नहीं लगाई जाएगी09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||