|
'अभी आपातकाल नहीं हटेगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के प्रमुख फख़रूद्दीन अहमद ने कहा है कि निकट भविष्य में आपातकाल हटाने की कोई योजना नहीं हैं. अहमद ने बीबीसी से कहा कि उनकी सरकार देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लायक माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है. उनका कहना था कि चुनाव समाज के सभी तबकों को स्वीकार्य होना चाहिए और इसके लिए जो ज़रूरी क़दम उठाने हैं, उनके लिए आपातकाल से संबंधित नियम आवश्यक हैं. फ़ख़रूद्दीन अहमद ने बताया कि देश में आंतरिक राजनीतिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आपातकाल लागू होने से नागरिकों के दिन-प्रतिदिन के कामकाज़ और मीडिया संगठनों की आज़ादी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. सेना के समर्थन से बनी अंतरिम सरकार ने देश से भ्रष्टाचार ख़त्म करने की प्रतिबद्धता जताई थी और इसके तहत कई राजनेताओं की गिरफ़्तारी भी हुई. अंतरिम सरकार के शासनकाल में 150 से अधिक नेता गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश में इसी साल शुरू में आम चुनाव होने थे लेकिन अंतरिम सरकार ने अगले साल चुनाव कराने का फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें शेख हसीना पर रिश्वत का मामला दर्ज02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में ख़ालिदा ज़िया गिरफ़्तार03 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस शेख हसीना:सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में कई जगहों पर छापे24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश के छह शहरों में कर्फ़्यू जारी22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका में पुलिस-छात्र संघर्ष, दर्जनों घायल20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||