BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अगस्त, 2007 को 09:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में कई जगहों पर छापे
ढाका
राजधानी ढाका में स्थिति शांतिपूर्ण है
बांग्लादेश में सुरक्षाकर्मियों ने कई जगहों पर छापे मारकर कुछ और लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें दो वरिष्ठ शिक्षाविद और अनेक छात्र भी हैं.

सुरक्षाकर्मियों ने ढाका विश्वविद्यालय के शिक्षक अनवर हुसैन और हारून रशीद को गिरफ़्तार किया है.

अनवर हुसैन ढाका विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव हैं और हारूद रशीद समाज विज्ञान विभाग के डीन हैं.

हुसैन के बेटे ने बीबीसी को बताया है कि उनके पिता ने आपातकाल ख़त्म करने की माँग कर रहे छात्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी.

इस बीच ढाका और पाँच अन्य शहरों में लगाया गया कर्फ़्यू शुक्रवार को हटा लिया गया क्योंकि शुक्रवार को आमतौर पर आराम का दिन होता है और लोग ख़रीददारी करने के लिए निकलते हैं जिससे काफ़ी भीड़भाड़ रहती है.

पुलिसकर्मियों को वाहनचालकों और आम लोगों से तुरंत अपने घर लौटने की चेतावनदी देते हुए देखा गया और टेलीविज़न चैनलों को चेतावनी दी गई है कि वे सरकार की आलोचना ना करें.

ऐसे भी आरोप सामने आए हैं कि ढाका में कर्फ़्यू लगाए जाने के बाद से अनेक पत्रकारों को बंदी बना लिया गया है और अनेक को पीटा भी गया है

स्थिति

सोमवार को ढाका विश्वविद्यालय से सेना हटाने की माँग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन देखते ही देखते कई अन्य शहरों में फैल गया. इस आंदोलन ने धीरे-धीरे आपातकाल के विरोध का रूप अख़्तियार कर लिया.

इसके बाद कई जगहों पर छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें हुई जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे.

इस साल जनवरी में सेना के समर्थन से चल रही अंतरिम सरकार ने आपातकाल लगा दिया गया था.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सत्ता संभालने के बाद पहली बार अंतरिम सरकार को इतने बड़े पैमाने पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अपना दूसरा घर छोड़कर कहाँ जाऊँ?'
19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
लेखिका तस्लीमा नसरीन से हाथापाई
09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत से चली ट्रेन ढाका पहुँची
08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>