BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अगस्त, 2007 को 19:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ढाका विश्वविद्यालय से हटाई जाएगी सेना
बांग्लादेश पुलिस
छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष ने दंगे का रूप ले लिया था
बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि छात्रों के व्यपक विरोध और दंगों की स्थिति से निपटने के लिए सेना को ढाका विश्वविद्यालय परिसर से वापस बुला लिया जाएगा.

पिछले दो दिनों से ढाका विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का सेना और पुलिस के जवानों के साथ संघर्ष हो रहा है जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

सोमवार को पुलिस और ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच शुरू हुए संघर्ष ने व्यापक विरोध के चलते दंगों का रूप ले लिया था.

इस दौरान दोनों ओर से दर्जनों लोगों के घायल होने की ख़बर है. छात्र लगातार इस बात की माँग कर रहे हैं कि परिसर में तैनात सैनिकों को तत्काल वापस बुलाया जाए और देश में लागू आपातकाल ख़त्म किया जाए.

बांग्लादेश सरकार ने इस स्थिति और छात्रों के व्यापक विरोध को देखते हुए अब फ़ैसला किया है कि स्थिति को सामान्य बनाने के लिए बुधवार दोपहर तक सेना के जवानों को परिसर से वापस बुला लिया जाएगा.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक सोमवार को हुई झड़पों से 50 से भी ज़्यादा छात्र घायल हो गए थे. इसके बाद भी विरोध-प्रदर्शन का दौर थमा नहीं और दोनों ओर से हिंसक झड़पें होती रहीं.

विवाद

पुलिस के साथ इन छात्रों की झड़पें उस वक्त हुईं जब वे देश में आपातकाल हटाने और विश्वविद्यालय परिसर से सेना को बाहर निकालने की माँग कर रहे थे.

भारी संख्या में छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और जगह-जगह रोक खड़ी करके आग लगाई. बदले में पुलिस ने भी बल प्रयोग किया, आँसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया.

गड़बड़ की शुरुआत विश्वविद्यालय में चल रहे एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान हुई. यह मैच सार्वजनिक प्रशासन विभाग और पत्रकारिता विभाग के छात्रों के बीच हो रहा था. इसी दौरान कुछ छात्रों और सेना के अधिकारियों के बीच कहा-सुनी हो गई.

इसी के बाद सैनिक अधिकारियों ने कथित रूप से तीन छात्रों की पिटाई की और एक शिक्षक का अपमान किया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.

इससे जुड़ी ख़बरें
लेखिका तस्लीमा नसरीन से हाथापाई
09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
घर से नहीं निकल पाईं शेख़ हसीना
15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>