BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 जून, 2007 को 15:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घर से नहीं निकल पाईं शेख़ हसीना
शेख़ हसीना
शेख़ हसीना को अमरीका के लिए रवाना होना था
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को अपने घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया है. शुक्रवार को उन्हें अमरीका के लिए रवाना होना था. लेकिन राजधानी ढाका में उनके निवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

गुरुवार को बांग्लादेश की एक अदालत ने पुलिस से कहा था कि वह आव्रजन अधिकारियों से इस बारे में सलाह ले कि शेख़ हसीना के बाहर जाने से उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मुक़दमे पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा.

इससे पहले पुलिस ने चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कहा था कि शेख़ हसीना के देश छोड़ने से उनके ख़िलाफ़ चल रहे मामलों पर असर पड़ सकता था.

इस साल अप्रैल में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनके स्वदेश लौटने पर रोक लगा दी थी. इस कारण वे दो सप्ताह तक लंदन में रुकी रहीं.

लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए अंतरिम सरकार ने उन्हें स्वदेश लौटने दिया.

आरोप

शेख़ हसीना पर चार विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया गया है और मामला अदालत में चल रहा है. अदालत ने तो इस मामले में शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी किया था.

हालाँकि फ़िलहाल इस पर रोक है और आगे की जाँच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. इस साल जनवरी में अंतरिम सरकार ने चुनाव रद्द करते हुए आपातकाल लगा दिया था. आपातकाल के दौरान सभी राजनीतिक गतिविधियों पर रोक है.

अंतरिम सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में चुनाव 2008 के अंत तक ही हो सकते हैं. इस बीच सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है. सेना के समर्थन से चल रही इस सरकार ने अभी तक 150 से ज़्यादा शीर्ष राजनेताओं, नौकरशाहों और उद्योगपतियों को गिरफ़्तार किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेख हसीना के ख़िलाफ़ वारंट पर रोक
23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
देश छोड़ कर जा सकती हैं ख़ालिदा ज़िया
17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में तीन को मौत की सजा
20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>