|
देश छोड़ कर जा सकती हैं ख़ालिदा ज़िया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश से मिल रही ख़बरों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया देश से अपने 'निर्वासन' पर सहमत हो गई हैं. बांग्लादेश सरकार के कुछ अधिकारियों ने अपने नाम को गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया है कि ऐसा 'उनके और अंतरिम सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुए एक समझौते के तहत' हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस समझौते के मुताबिक ख़ालिदा ज़िया के छोटे बेटे अराफ़ात रहमान को भी 24 घंटे हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया है. हालांकि इस बारे में ख़ालिदा ज़िया या बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पिछले महीने ख़ालिदा ज़िया के बड़े बेटे तारिक़ रहमान को भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के चलते गिरफ़्तार कर लिया गया था. तारिक़ नेशनलिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं में हैं. ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश की दूसरी बड़ी नेता शेख़ हसीना इन दिनों अमरीका में हैं. पिछले दिनों बांग्लादेश पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ हत्या का एक मामला दर्ज किया था. अभियान
इस समय बांग्लादेश में आपातकाल लागू है और इस दौरान भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत 160 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने चुनावों से पहले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत अब तक दो दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री, राजनीतिक सलाहकार, व्यापारी और नौकरशाह गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. बांग्लादेश में 11 जनवरी को आपातकाल घोषित किया गया था और उसके बाद हुई हिंसक घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़ालिदा ज़िया का बेटा गिरफ़्तार16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में पूर्व मंत्री गिरफ़्तार13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ हत्या का आरोप11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'बांग्लादेश में 18 महीनों तक चुनाव नहीं'05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में छह चरमपंथियों को फाँसी30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस ख़ालिदा ज़िया का बेटा गिरफ़्तार08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||