BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मार्च, 2007 को 04:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में छह चरमपंथियों को फाँसी
बंगला भाई
बंगला भाई को पिछले साल मार्च में गिरफ़्तार किया गया था
बांग्लादेश में छह इस्लामी चरमपंथियों को फाँसी दे दी गई है. इन्हें दो साल पहले देश भर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का दोषी पाया गया था.

जिन्हें फाँसी दी गई है, उनमें प्रतिबंधित इस्लामी संगठन 'जाग्रत मुस्लिम जनता बांग्लादेश' के प्रमुख सिद्दिकुल इस्लाम बंगला भाई और 'जमायतुल मुजाहिदीन' के मुखिया शेख़ अब्दुर रहमान शामिल हैं.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों को देश के अलग-अलग जेलों में फाँसी दी गई.

पहले तय योजना के मुताबिक इन्हें अप्रैल में फाँसी दी जानी थी लेकिन सरकार ने बिना पूर्व चेतावनी के छह चरमपंथियों को फाँसी दी है क्योंकि ऐसा करने से जीएमबी के सक्रिय समर्थक बदले की कार्रवाई कर सकते थे.

हालाँकि एहतियात के तौर पर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राजधानी ढाका में पुलिस और सेना के जवान गश्त लगा रहे हैं.

हमले

वर्ष 2005 के आख़िरी पाँच महीनों में बांग्लादेश में 400 से ज़्यादा धमाके हुए थे जिनमें 30 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 100 से ज़्यादा घायल हुए थे.

हमलावरों ने दुकानों, रेस्तराओं और अदालतों को निशाना बनाया था.

जिन स्थानों पर हमले किए गए वहाँ से बरामद पर्चों में इस्लामी चरमपंथी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जीएमबी) ने बम धमाकों की ज़िम्मेदारी ली थी.

इस संगठन के छह लोगों को दक्षिणी बांग्लादेश में दो जजों को हत्या करने का दोषी पाया गया था.

जीएमबी ने तब कहा था कि वो बांग्लादेश में इस्लामी क़ानून लागू करने की लड़ाई लड़ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ख़ालिदा ज़िया का बेटा गिरफ़्तार
08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी
09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>