|
बांग्लादेश में 'चरमपंथी' गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित संगटन जमातुल मुजाहिदीन के मुखिया शेख़ अब्दुल रहमान ने पूर्वोत्तर सिलहट ज़िले में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को एक घर की घेराबंदी की थी और कहा था कि उस घर में विस्फोटक भरे हुए थे. पुलिस ने कहा है कि गुरूवार को रहमान के साथ दो और लोगों ने समर्पण किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. अगस्त 2005 में बांग्लादेश में कई स्थानों पर हुए बम धमाकों के लिए जमातुल मुजाहिदीन को ज़िम्मेदार बताया जाता है. उन बम धमाकों में 28 लोगों की मौत हुई थी. अभियान रहमान को पकड़ने के लिए गुरूवार रात को अभियान चलाया गया जिसमें बांग्लादेश राइफ़ल्स और रैबिड एक्शन फ़ोर्स के लगभग 500 जवानों ने हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत दो मंज़िला घर की घेराबंदी की गई और लाउडस्पीकर के ज़रिए रहमान से अनुरोध किया गया कि वह ख़ुद को सुरक्षा बलों के हवाले कर दें. रहमान की बीवी और आठ अन्य लोगों को बुधवार को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब उन्हें घर के बाहर भेज दिया गया था. बम धमाके नवंबर 2005 में हुए एक बम हमले में दो जजों की मौत हो गई थी, इस मामले में जमातुल मुजाहिदीन के नेता शेख़ अब्दुल रहमान पर उनकी अनुपस्थिति में ही मुक़दमा चलाया गया था और रहमान को 40 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी. अगस्त 2005 में बांग्लादेश के लगभग सभी ज़िलों में एक घंटे के अंदर क़रीब 500 बम धमाके हुए थे जिनमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज़्यादा घायल हुए थे. जमातुल मुजाहिदीन के सदस्यों के ख़िलाफ़ 100 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों का आरोप है कि यह संगठन बम अभियान चला रहा है. यह संगठन देश में इस्लामी क़ानून लागू करने की माँग कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जमातुल मुजाहिदीन के सदस्यों की तलाश30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में दो बम धमाके, नौ मारे गए29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाके करवाने का आरोप निराधार'30 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति पर चिंता18 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||