BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 मार्च, 2006 को 08:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में 'चरमपंथी' गिरफ़्तारी
बांग्लादेश में अगस्त 2005 में सैकड़ों धमाके हुए थे
बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित संगटन जमातुल मुजाहिदीन के मुखिया शेख़ अब्दुल रहमान ने पूर्वोत्तर सिलहट ज़िले में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है.

पुलिस ने बुधवार को एक घर की घेराबंदी की थी और कहा था कि उस घर में विस्फोटक भरे हुए थे.

पुलिस ने कहा है कि गुरूवार को रहमान के साथ दो और लोगों ने समर्पण किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

अगस्त 2005 में बांग्लादेश में कई स्थानों पर हुए बम धमाकों के लिए जमातुल मुजाहिदीन को ज़िम्मेदार बताया जाता है. उन बम धमाकों में 28 लोगों की मौत हुई थी.

अभियान

रहमान को पकड़ने के लिए गुरूवार रात को अभियान चलाया गया जिसमें बांग्लादेश राइफ़ल्स और रैबिड एक्शन फ़ोर्स के लगभग 500 जवानों ने हिस्सा लिया.

इस अभियान के तहत दो मंज़िला घर की घेराबंदी की गई और लाउडस्पीकर के ज़रिए रहमान से अनुरोध किया गया कि वह ख़ुद को सुरक्षा बलों के हवाले कर दें.

रहमान की बीवी और आठ अन्य लोगों को बुधवार को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब उन्हें घर के बाहर भेज दिया गया था.

बम धमाके

नवंबर 2005 में हुए एक बम हमले में दो जजों की मौत हो गई थी, इस मामले में जमातुल मुजाहिदीन के नेता शेख़ अब्दुल रहमान पर उनकी अनुपस्थिति में ही मुक़दमा चलाया गया था और रहमान को 40 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

अगस्त 2005 में बांग्लादेश के लगभग सभी ज़िलों में एक घंटे के अंदर क़रीब 500 बम धमाके हुए थे जिनमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज़्यादा घायल हुए थे.

जमातुल मुजाहिदीन के सदस्यों के ख़िलाफ़ 100 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों का आरोप है कि यह संगठन बम अभियान चला रहा है.

यह संगठन देश में इस्लामी क़ानून लागू करने की माँग कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'धमाके करवाने का आरोप निराधार'
30 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>