|
हत्या के मामले में ख़ालिदा की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में एक अदालत ने पुलिस से जाँच करने को कहा है कि 2004 के एक बम हमले के मामले में क्या पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया पर हत्या का मुक़दमा चल सकता है. उनके अलावा उनके बेटे तारिक़ रहमान और उनकी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कई वरिष्ठ नेताओं सहित 27 लोगों के ख़िलाफ़ जाँच होगी. ढाका में आवामी लीग की इस रैली पर हुए हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे और आवामी लीग की नेता शेख़ हसीना घायल हो गईं थीं. ख़ालिदा ज़िया जो उस समय सत्ता में थीं, इस आरोप का खंडन करती हैं कि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को मारने का प्रयास किया. बीएनपी के संयुक्त महासचिव सलीमा रहमान ने कहा है कि यह मामला ग़लत और राजनीति से प्रेरित है और उसका उद्देश्य पार्टी की नेता ख़ालिदा ज़िया की छवि ख़राब करना है. यह मामला आवामी लीग के एक समर्थक अलहज बद्र अज़ीज़ ने दायर किया है जो 21 अगस्त 2004 को हुए एक हमले में घायल हो गए थे. उनका कहना है कि उन्होंने हमले के बाद ही इस मामले की जाँच की माँग की थी लेकिन चूंकि बीएनपी की गठबंधन सरकार चल रही थी इसलिए इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. हाल के बरसों में बांग्लादेश की किसी रैली में हुए हमलों मे से यह सबसे बड़ा हमला था लेकिन पुलिस की जाँच अभी भी अधूरी है. ढाका से बीबीसी के वलीउर रहमान का कहना है कि अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में अंतिम चार्जशीट दायर नहीं की है इसके चलते यह संभावना कम ही है कि अदालत में ख़ुद ख़ालिदा ज़िया उपस्थित हों. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेशी राजनीतिज्ञ की हिरासत बढ़ी04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस फ़ख़रुद्दीन अहमद की तबीयत बिगड़ी03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ख़ालिदा ज़िया के सलाहकार को सज़ा21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस शेख हसीना के ख़िलाफ़ वारंट पर रोक23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस देश छोड़ कर जा सकती हैं ख़ालिदा ज़िया17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस चुनावी लोकतंत्र नहीं चाहते सेनाध्यक्ष 02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में तीन को मौत की सजा20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||