|
भारत और बांग्लादेश के सचिवों की बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर की दोदिवसीय बातचीत गुरुवार से दिल्ली में शुरू हुई है. बांग्लादेश के गृह सचिव मोहम्मद अब्दुल करीम और भारत के गृह सचिव मधुकर गुप्ता इस बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. बातचीत में बांग्लादेश राइफ़ल्स और भारत के सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय गृह मंत्रालय के अनुसार गुरुवार से शुरू हुई बातचीत में सीमा का शांतिपूर्ण प्रबंधन, सुरक्षा संबंधी मुद्दों, सीमा पार से अलगाववादी गतिविधियों और पुलिस मामलों में सहयोग बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी. पिछले साल गृह सचिव स्तर की बातचीत ढाका में हुई थी. उस बैठक में सुरक्षा संबंधी मामलों, सीमा प्रबंधन और सहयोग बढ़ाने के लिए तीन कार्यदल गठित करने का फ़ैसला किया गया था. ग़ौरतलब है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल और बांग्लादेश रायफ़ल्स के बीच पहले झड़पें हो चुकी हैं जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया था. साथ ही भारत आरोप लगाता रहा है कि बांग्लादेश पूर्वोत्तर के चरमपंथियों को शरण दे रहा है. लेकिन बांग्लादेश इससे इनकार करता आया है. उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को दोनों पक्ष एक संयुक्त वक्तव्य जारी करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बांग्लादेश की स्थिति पर भारत की नज़र'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भारत से चली ट्रेन ढाका पहुँची08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भारत-बांग्लादेश में सचिव स्तर की वार्ता25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'बांग्लादेशियों को अब ज़्यादा वीज़ा'21 जून, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर विचार22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी17 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||