BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 04:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-बांग्लादेश में सचिव स्तर की वार्ता
शिवशंकर मेनन
दोनों देशों के विदेश सचिव इस बैठक में हिस्सा लेंगे
भारत और बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत सोमवार से बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुरू हो रही है.

तीन दिनों तक चलने वाली इस सचिव स्तर की बातचीत में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर बातचीत होने की संभावना है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान सीमापार से घुसपैठ को रोकने और दोनों देशों के बीच व्यापार को आसान बनाने जैसे मुद्दों पर सहमति बन सकती है.

बांग्लादेश लंबे समय से माँग करता रहा है कि उनके लिए भारत के बाज़ार का रास्ता खोला जाए. माना जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान भारत के साथ इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण सहमति बन सकती है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस बातचीत के दौरान भारत की ओर से बांग्लादेश के मानक एवं परीक्षण संस्थान (बीएसटीआई) को निर्यात किए जाने वाले सामान के परीक्षण और प्रमाणित करने की अनुमति दी जा सकती है.

इस बैठक के मद्देनज़र भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन बांग्लादेश की राजधानी पहुँच चुके हैं.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक दोनों देशों के बीच सुरक्षा, सीमा पर शांति बहाली, सांस्कृतिक संबंधों और साझा नदियों के जल प्रबंधन पर भी बातचीत हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल के बयान पर पाकिस्तान नाराज़
15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र
15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>