|
भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य त्रिपुरा में बांग्लादेश की सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई है जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी के मारे जाने की ख़बर है. वहीं बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में एक आम नागरिक मारा गया है. भारत के सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ़ और बांग्लादेश राइफ़ल्स यानी बीडीआर के जवानों के बीच चार घंटे तक चला ये संघर्ष शनिवार को लांकामुरा नामक स्थान पर हुआ. त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. विश्लेषकों की राय है कि ताज़ा संघर्ष से सीमा पर बाड़ लगाने के बारे में बीएसएफ़ और बीडीआर के बीच जारी बातचीत को धक्का लग सकता है. संघर्ष त्रिपुरा में बीएसएफ़ के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार दत्त ने बीबीसी को बताया कि संघर्ष के बाद एक असिस्टेंड कमांडेंट का शव और दो अन्य घायल अधिकारियों को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस इलाक़े में कई भारतीय ग्रामीणों के खेत सीमा पर लगाई गई बाड़ के दूसरी ओर पड़ते हैं और जब भी वे अपने खेतों में जाते हैं तो बीडीआर के जवान उनको उकसाते हैं. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी बीडीआर के जवान एक भारतीय ग्रामीण को खींचकर ले जा रहे थे जब बीएसएफ़ के जवानों ने प्रतिरोध किया. अधिकारी के अनुसार इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. अभी ये पता नहीं चला है कि गोलीबारी में बीडीआर को कोई क्षति हुई है या नहीं. बीडीआर ने एक भारतीय सुरक्षाकर्मी और एक आम नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है. बीडीआर के एक अधिकारी ने ये भी कहा कि बीएसएफ़ ने उन्हें शव सौंपे जाते समय ये लिखकर दिया है कि उन्होने सीमा का उल्लंघन किया था. बीडीआर के अधिकारी ने ये भी कहा है कि इस क्षेत्र में दोनों सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष भड़कने के भय से हज़ारों ग्रामीण वहाँ से भाग गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||