BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 दिसंबर, 2004 को 11:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथी हमले में 13 जवानों की मौत
अर्धसैनिक बल
अर्धसैनिक बल इलाक़े में गश्त कर रहे थे
भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में अलगाववादी चरमपंथियों ने अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी पर हमला किया और 13 जवानों और दो ड्राइवरों को मार दिया है.

हमला नेशनल लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ त्रिपुरा (एनएलएफ़टी) के चरमपंथियों ने किया था और इस गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी भी स्वीकार कर ली है.

ये घटना बांग्लादेश के साथ लगते त्रिपुरा के पहाड़ी इलाक़े गंगाबारी-गंडाचेरा में हुई है.

इस हमले में चार अन्य जवान घायल हो गए हैं और चरमपंथी लगभग 14 हथियार लेकर भागने में सफल हो गए हैं.

समाचार हैं कि चरमपंथी पूरी तरह हथियारों से लैस थे और उन्होंने पहले हथगोले फ़ेंके और फिर ऑटोमैटिक राइफ़लों से गोलियाँ चलाईं.

एनएलएफ़टी के एक प्रवक्ता और ख़ुद को मेजर यैमरॉक बताने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि त्रिपुरा की वामपंथी सरकार ने एनएलएफ़टी का विभाजन कर दिया है लेकिन उनके नेतृत्व वाला गुट लड़ाई जारी रखेगा.

उन्होंने इस हमले को सरकार के प्रोत्साहन से किए गए 'हथियार डालने के नाटक' के ख़िलाफ़ उठाया गया कदम बताया.

पिछले हफ़्ते 138 चरमपंथियों ने हथियार डाल दिए थे जिससे इस साल हथियार डालने वाले एनएलएफ़टी के सदस्यों की संख्या 200 हो गई है.

राज्य के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आरोप लगाया है कि ये चरमपंथी बांग्लादेश की साजेक पहाड़ियों में छिपकर अपनी गतिविधियाँ चला रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>