|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विद्रोहियों की आत्मसमर्पण की तैयारी
भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में सरकार का कहना है कि वह एक प्रमुख विद्रोही गुट से बातचीत कर रही है जिसने आत्ममर्पण का फ़ैसला किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेशनल लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ त्रिपुरा के नयनबाशी जमातिया के नेतृत्व में अलग हुए गुट ने बग़ावत छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है. इस गुट के नेताओं ने बीबीसी को बताया कि वे अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. उनका कहना था कि उनके आत्मसमर्पण से संबद्ध बातचीत निर्णायक स्तर पर है लेकिन उन्होंने और विवरण देने से इनकार कर दिया. पुनर्वास पैकेज एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ छापामार आत्मसमर्पण करेंगे और उनके लिए पुनर्वास पैकेज पर बातचीत हो रही है. जमातिया ने तीन साल पहले मुख्य एनएलएफ़टी से अलग होने की घोषणा कर दी थी और उसके बाद से दोनों गुटों के बीच कई बार टकराव हो चुका है. उनके गुट ने पिछले दो वर्षों में त्रिपुरा में सुरक्षा बलों पर कई बार संगीन हमले किए हैं. इनमें से एक हमला अगस्त, 2002 में हुआ था जिसमें बाईस पुलिस वालों की जानें गई थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||