|
पाकिस्तान में इमरजेंसी नहीं लगाई जाएगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इमरजेंसी लागू नहीं करने का फ़ैसला किया है. अब तक ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति इमरजेंसी लगाने के बारे में सोच रहे हैं. पाकिस्तानी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि परवेज़ मुशर्रफ़ पर दबाव था कि वे इमरजेंसी लागू कर दें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फ़ैसला किया क्योंकि वे "लोकतंत्र के प्रति वचनबद्ध हैं." सरकार की तरफ़ से ऐसे संकेत दिए गए थे कि आतंरिक और बाहरी ख़तरों को देखते हुए देश में इमरजेंसी लगाई जा सकती है. बुधवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपनी अफ़ग़ानिस्तान यात्रा अचानक रद्द कर दी थी जिसके बाद से आसार दिखने लगे थे कि देश में इमरजेंसी की घोषणा हो सकती है. पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी ने कहा, "पाकिस्तान में इमरजेंसी लागू नहीं की जा रही है." दुर्रानी ने कहा, "राष्ट्रपति के ऊपर इमरजेंसी लगाने का दबाव था लेकिन वे लोकतंत्र बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं इसलिए ऐसा कोई क़दम नहीं उठाएँगे." दुर्रानी ने कहा, "उन्हें कुछ लोग ग़लत सलाह दे रहे थे लेकिन उन्होंने इमरजेंसी नहीं लगाने का फ़ैसला किया, चुनाव कराना राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की प्राथमिकता है." मुश्किलें राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ इस समय चौतरफ़ा मुसीबतों में घिरे हैं. इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में चरमपंथियों के साथ सेना के टकराव के बाद से देश में आत्मघाती हमलों की बाढ़ सी आ गई है. अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान मुशर्रफ़ पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं कि वे अल क़ायदा और तालेबान के पाकिस्तानी चरमपंथियों को क़ाबू में करें. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को निलंबित करने के मुशर्रफ़ के फ़ैसले को पलट दिया गया है और चीफ़ जस्टिस इफ़्तेख़ार चौधरी पद पर बहाल हो गए हैं. मुशर्रफ़ के ऊपर चौतरफ़ा राजनीतिक दबाव है कि वे सेनाध्यक्ष का पद छोड़ दें, मुशर्रफ़ ने इस वर्ष निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया है. विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की बेनज़ीर भुट्टो ने भी ज़ोर देकर कहा है कि उन्हें फ़ौजी वर्दी उतार देनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ को वर्दी उतारनी होगीः बेनज़ीर29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारा गया02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'फौजी वर्दी में राष्ट्रपति स्वीकार नहीं'05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||