|
संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि पंजाब प्रांत में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को उस समय मार दिया गया जब वह विस्फोट करने की कोशिश में नाकाम रहा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये व्यक्ति पंजाब में सरगोधा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में दाख़िल हुआ और उसने एक पुलिसकर्मी पर गोलीबारी कर उसे मार दिया. जुलाई में इस्लामाबाद में लाल मस्जिद मे हुई सैनिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हुए अनेक चरमपंथी हमलों में लगभग 200 लोग मारे गए हैं. 'विस्फोटकों से लैस था' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हामिद मुख़तार ने बीबीसी को बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद 300 से 400 प्रशिक्षणार्थियों के क़रीब जाने की कोशश कर रहा है. इन नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने अपनी परेड पूरी कर ली थी और अपने बैरक्स में लौट रहे थे. हामिद मुख़तार ने बताया, "जब सुरक्षा घेरे में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को ललकारा तो उसमें अपनी पिस्तौल निकाली और गोलीबारी की जिससे एक पुलिसकर्मी मारा गया और एक अन्य घायल हो गया." सुरक्षाकर्मियों ने फिर जवाबी गोलीबारी की जिसमें इस व्यक्ति की मौत हो गई. एक अन्य पुलिस अधिकारी शेख़ उमर ने बताया कि इस व्यक्ति की उम्र 20-25 साल थी और उसने शरीर के साथ छह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और एक ग्रेनेड बंधे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद में सैनिक कार्रवाई में 58 मरे10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद का आँखों देखा हाल10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||