BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जुलाई, 2007 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ को वर्दी उतारनी होगीः बेनज़ीर
बेनज़ीर भुट्टो
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर अबूधाबी में मिले
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अगर राष्ट्रपति बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी फौजी वर्दी उतारनी होगी.

बेनज़ीर भुट्टो और परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच सत्ता में साझीदारी को लेकर हुई बातचीत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से यह बयान आया है.

मगर इस बातचीत का कोई विवरण का सामने नहीं आया है.

पाकिस्तान के संसदीय कार्यमंत्री शेर अफ़ग़ान ने बीबीसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि बेनज़ीर भुट्टो ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की है.

उन्होंने कहा, "बेनज़ीर पाकिस्तान आकर चुनाव में हिस्सा लेना चाहती हैं और इस बात आश्वासन चाहती हैं कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिले तो वे दोबारा प्रधानमंत्री बनाई जाएँगी."

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि बेनज़ीर और मुशर्रफ़ की मुलाक़ात संयुक्त अरब अमीरात में हुई है.

सऊदी अरब के दौरे पर गए राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ वहाँ से अबूधाबी पहुँचे जबकि बेनज़ीर लंदन से वहाँ गईं थीं.

 बेनज़ीर पाकिस्तान आकर चुनाव में हिस्सा लेना चाहती हैं और इस बात आश्वासन चाहती हैं कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिले तो वे दोबारा प्रधानमंत्री बनाई जाएँगी
शेर अफ़ग़ान, संसदीय कार्यमंत्री

बेनज़ीर ने कहा कि अगर मुशर्रफ़ वर्दी में बने रहते हैं तो उनकी पार्टी उन्हें राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.

परवेज़ मुशर्रफ़ की ओर से इस सिलसिले में अब तक कोई बयान नहीं आया है.

बेनज़ीर भुट्टो ने पहले भी कहा है कि वे पाकिस्तान लौटकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और बेनज़ीर भुट्टो की मुलाक़ात ऐसे समय में हो रही है जबकि देश में चरमपंथी हमले बहुत बढ़ गए हैं और देश के मुख्य न्यायाधीश को निलंबित करने का उनका फ़ैसला उलट दिया गया है.

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अपनी सत्ता को सुरक्षित बनाने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो से कोई राजनीतिक समझौता करना चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर की वापसी पर संशय बरक़रार
17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पीपीपी के छह समर्थकों की हत्या
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सेना के साथ टकराव तय-नवाज़
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मुशर्रफ़ 31 जुलाई तक सत्ता छोड़ दें'
02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर और नवाज़ ने हाथ मिलाया
25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>