|
मुशर्रफ़ को वर्दी उतारनी होगीः बेनज़ीर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अगर राष्ट्रपति बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी फौजी वर्दी उतारनी होगी. बेनज़ीर भुट्टो और परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच सत्ता में साझीदारी को लेकर हुई बातचीत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से यह बयान आया है. मगर इस बातचीत का कोई विवरण का सामने नहीं आया है. पाकिस्तान के संसदीय कार्यमंत्री शेर अफ़ग़ान ने बीबीसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि बेनज़ीर भुट्टो ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की है. उन्होंने कहा, "बेनज़ीर पाकिस्तान आकर चुनाव में हिस्सा लेना चाहती हैं और इस बात आश्वासन चाहती हैं कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिले तो वे दोबारा प्रधानमंत्री बनाई जाएँगी." पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि बेनज़ीर और मुशर्रफ़ की मुलाक़ात संयुक्त अरब अमीरात में हुई है. सऊदी अरब के दौरे पर गए राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ वहाँ से अबूधाबी पहुँचे जबकि बेनज़ीर लंदन से वहाँ गईं थीं. बेनज़ीर ने कहा कि अगर मुशर्रफ़ वर्दी में बने रहते हैं तो उनकी पार्टी उन्हें राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं करेगी. परवेज़ मुशर्रफ़ की ओर से इस सिलसिले में अब तक कोई बयान नहीं आया है. बेनज़ीर भुट्टो ने पहले भी कहा है कि वे पाकिस्तान लौटकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और बेनज़ीर भुट्टो की मुलाक़ात ऐसे समय में हो रही है जबकि देश में चरमपंथी हमले बहुत बढ़ गए हैं और देश के मुख्य न्यायाधीश को निलंबित करने का उनका फ़ैसला उलट दिया गया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अपनी सत्ता को सुरक्षित बनाने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो से कोई राजनीतिक समझौता करना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर की वापसी पर संशय बरक़रार17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पीपीपी के छह समर्थकों की हत्या09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के साथ टकराव तय-नवाज़20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ 31 जुलाई तक सत्ता छोड़ दें'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर और नवाज़ साझा मोर्चे पर सहमत14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर और नवाज़ ने हाथ मिलाया25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अदालत बुलाए तो जाने के लिए तैयार हूँ'27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||