|
'अदालत बुलाए तो जाने के लिए तैयार हूँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि अगर अदालत उन्हें बुलाती है तो वे किसी भी मामले में आरोपों का सामना करने के लिए पाकिस्तान लौटने को तैयार हैं. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है, “जहाँ तक मेरा सवाल है अगर कोई भी पाकिस्तानी अदालत कहती है तो मैं अगला विमान पकड़कर पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हूँ.” अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल ने बेनज़ीर भुट्टो और उनके पति आसिफ़ अली ज़रदारी की गिरफ़्तारी के लिए 'रेड नोटिस' जारी किए हैं. बेनज़ीर भुट्टो ने पाकिस्तान आने के बारे में बयान इसी के बाद दिया है. ये पहली दफ़ा है जब इंटरपोल ने बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ ऐसे क़दम उठाएँ हैं हालांकि इंटरपोल ने कहा है कि ये नोटिस अंतरराष्ट्रीय ग़िरफ़्तारी वारंट नहीं हैं. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि इंटरपोल के नोटिस पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ़ ने निकलवाए हैं ताकि पाकिस्तान के स्थानीय मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. बेनज़ीर भुट्टो ने कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का शासन उन्हें लोकतंत्र के बारे में बात नहीं करने देता. कई मामले बेनज़ीर भुट्टो और आसिफ़ अली ज़रदारी दोनों के ख़िलाफ़ भ्रष्ट्राचार से जुड़े कई मामले चल रहे हैं. भ्रष्टाचार का सबसे गंभीर मामला स्विटज़रलैंड में चल रहा है लेकिन भुट्टो और ज़रदारी दोनों ही स्विस कंपनी से रिश्वत लेने के आरोपों का खंडन करते हैं. आसिफ़ अली ज़रदारी को आठ साल की जेल के बाद नवंबर 2004 में रिहा किया गया था. उन पर भ्रष्टाचार से लेकर हत्या तक के मामले रहे हैं. सितंबर 2005 में अदालत ने आदेश दिया था कि वह अपने मुक़दमों में अदालत में पेश होने में नाकाम रहे हैं. इसलिए उनकी गिरफ़्तारी के आदेश जारी किए गए थे. एक पाकिस्तानी अदालत ने कहा है कि बेनज़ीर भुट्टो और उनके पति न्याय से भाग रहे हैं. लेकिन बेनज़ीर भुट्टो का कहना है कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया और ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. बेनज़ीर और आसिफ़ अली ज़रदारी के वकीलों ने कहा है कि उन्होंने रेड नोटिस पर सवाल उठाते हुए इंटरपोल को लिखा है. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपने पति से मिलने अमरीका गई हुई हैं जहाँ आसिफ़ अली ज़रदारी का इलाज चल रहा है. भुट्टो यूरोप में स्वनिर्वासित जीवन व्यतीत कर रही हैं. 1999 के बाद से बेनज़ीर भुट्टो आम तौर पर लंदन या दुबई में रहती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भुट्टो-ज़रदारी को 'रैड नोटिस'26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भ्रष्टाचार के मामले में बरी30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर निजी यात्रा पर भारत आईं01 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर सरकार से बातचीत के लिए तैयार13 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस आसिफ़ ज़रदारी को ज़मानत मिली22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस आसिफ़ ज़रदारी फिर गिरफ़्तार21 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||