BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 फ़रवरी, 2007 को 17:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पीपीपी के छह समर्थकों की हत्या
बनज़ीर भुट्टो
पीपीपी अभी अगले आम चुनावों की तैयारी कर रही है
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के छह समर्थकों की हत्या कर दी है.

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में दो और लोग घायल भी हुए हैं.

यह घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 120 किलोमीटर दूर अटक शहर में हुई है.

पाकिस्तान में साल 2007 में या फिर साल 2008 के शुरू में आम चुनाव होने हैं और राजनीतिक दल अभी से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पीपीपी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर का कहना है कि चुनाव को देखते हुए पार्टी इस घटना से काफी चिंतित है.

बुरे संकेत

संवाददाताओं का कहना है कि पाकिस्तान में चुनाव के दौरान परस्पर विरोधी दलों के बीच हिंसा का इतिहास पुराना है.

पुलिस के प्रवक्ता नजब ख़ान ने एएफपी समाचार एजेंसी से कहा, "हम ये नहीं जानते कि हमले के पीछे क्या कारण थे. हम मामले की जाँच कर रहे हैं."

इस बीच पीपीपी प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर का कहना है कि ये हमला पार्टी कार्यकर्ताओं को डराने के मक़सद से किया गया है.

उन्होंने कहा, "हम दोषियों की गिरफ़्तारी की माँग करते हैं. मारे गए समर्थकों में से एक पार्टी का एक स्थानीय कार्यकर्ता है."

संवाददाताओं का कहना है कि इसी ज़िले में वर्ष 2004 में हुए उपचुनावों में तीन पीपीपी कार्यकर्ता मारे गए थे.

पीपीपी की अगुआई पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो कर रही हैं जो वर्ष 1998 से ही निर्वासित जीवन व्यतीत कर रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान में सैकड़ों लोग लापता'
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में फिर बर्ड फ़्लू
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी जासूसों' को मार दिया
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रणव की महत्वपूर्ण ईरान यात्रा
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई अड्डे पर धमाका, एक की मौत
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>