|
'फौजी वर्दी में राष्ट्रपति स्वीकार नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि जनरल मुशर्रफ़ अगर राष्ट्रपति बने रहना चाहते हैं तो उन्हें सेना प्रमुख का पद छोड़ना होगा. भुट्टो ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा कि जनरल मुशर्रफ़ सेना प्रमुख और राष्ट्रपति दोनों पदों पर एक साथ नहीं रह सकते. 1999 में नवाज़ शरीफ़ सरकार के तख़्तापलट के बाद देश से बाहर रह रहीं भुट्टो ने कहा है कि अगर जनरल मुशर्रफ़ फौजी वर्दी ऊतारे बिना फिर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनते हैं तो वो इसके ख़िलाफ़ अदालत जा सकती हैं. सत्ता में साझीदारी को लेकर जनरल मुशर्रफ़ के साथ उनकी बातचीत के बारे में जारी अटकलों पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अबूधाबी में जनरल मुशर्रफ़ के सथ बातचीत की ख़बरों के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था, "जब राष्ट्रपति कार्यालय इसका खंडन नहीं कर रहा है तो मैं कुछ भी क्यों कहूँ." नवाज़ शरीफ़ का पलटवार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो की राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से कथित बातचीत को हाल के पाकिस्तानी राजनीतिक दलों के समझौते का उल्लंघन और एक साज़िश बताया था. हालाँकि बीबीसी को दिए एक अलग इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि पिछले हफ़्ते अबूधाबी में उनकी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाक़ात हुई थी या नहीं. लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा है कि 'मुख्य मुद्दों' पर मतभेद होने के कारण सत्ता की साझेदारी पर सरकार के साथ बातचीत अटक गई है. भुट्टो का कहना था कि उनकी पार्टी चाहती है कि सरकार के साथ कोई भी समझौता आम चुनाव से पहले लागू हो जाए न कि बाद में. महत्वपूर्ण है कि हाल में पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं ने लंदन में मिलकर 'ऑल पार्टीज़ डेमोक्रेटिक मूवमेंट' नाम से एक गठबंधन बनाने का फ़ैसला किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सत्ता साझीदारी वार्ता 'मुख्य मुद्दों' पर अटकी30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के विपक्षी दलों का गठबंधन11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के साथ टकराव तय-नवाज़20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'संसद की संप्रभुता बहाल करनी होगी'05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||