BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 जुलाई, 2007 को 18:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के विपक्षी दलों का गठबंधन
नवाज़ शरीफ़
पाकिस्तान की राजनीतिक उथलपुथल को देखते हुए यह गठबंधन अहम हो सकता है
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने 'ऑल पार्टीज़ डेमोक्रेटिक मूवमेंट' नाम से एक गठबंधन बनाने का फ़ैसला किया है.

इन नेताओं ने बुधवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में मुलाक़ात की और इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने नए गठबंधन की घोषणा की है.

लंदन में हुई बैठक में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़ शरीफ़), मुत्तहिदा मजलिस- ए अमल (एमएमए) और 17 पार्टियों के एक अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया.

लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने ख़ुद को 'ऑल पार्टीस डेमोक्रेटिक मूवमेंट' से अलग रखने का फ़ैसला किया है.

नौ अगस्त को रैली

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रतिनिधि बुधवार को हुई बैठक में हिस्सा लेने आए थे लेकिन गठबंधन बनाने के मुद्दे पर बैठक का बहिष्कार कर दिया.

बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़
दोनों नेता राजनीतिक रुप से क़रीब आते दिख रहे थे

गठबंधन बनाए जाने के बारे में नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "ये अच्छे काम के लिए है और शांतिपूर्ण तरीक़े से होना चाहिए. हम इसलिए साथ आए हैं ताकि लोकतांत्रिक तरीक़ों के ज़रिए लोकतंत्र कायम किया जा सके."

वहीं तहरीक़-ए- इंसाफ़ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान ने कहा, "अब तक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों का नेतृत्व नेताओं के बजाय वकील करते रहे हैं, नेताओं के पास लोगों को जुटाने के ज़्यादा साधन है."

ये गठबंधन नौ अगस्त को पाकिस्तान के शहर क्वेटा में पहली रैली करेगा और फिर 14 अगस्त को रावलपिंडी में दूसरी रैली आयोजित की जाएगी.

'ऑल पार्टीस डेमोक्रेटिक मूवमेंट' के गठन की घोषणा ऐसे समय की गई है जब इस्लामाबाद में एक हफ़्ते की घेरेबूंदी के बाद लाल मस्जिद में सैन्य कार्रवाई की गई है. इसमें कट्टरपंथी मौलवी अब्दुल रशीद ग़ाज़ी समेत लगभग 50 कट्टरपंथी मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद में ग़ाज़ी मारे गए
10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>