|
पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर बन्नू में रॉकेट हमले हुए है. इनमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बन्नू में कम से कम चार रॉकेट दागे गए. इन हमलों में कई घरों को नुकसान पहुँचा है. एक मस्जिद और दुकान भी इनकी चपेट आ गए. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसने ये रॉकेट दागे. एक अन्य घटना में उत्तरी वज़ीरिस्तान के मुख्यालय मीरान शाह शहर में एक हाई स्कूल में बम विस्फोट हुआ है लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह इलाक़ा कबायली उत्तरी वज़ीरिस्तान के नजदीक है जहाँ तालेबान समर्थक और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संघर्ष चल रहा है. उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद में लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में चरमपंथी हमले शुरु हुए हैं और पिछले एक हफ़्ते में एक के बाद एक कई आत्मघाती हमले हो चुके हैं. इन हमलों में पिछले एक हफ़्ते सौ के क़रीब लोग मारे गए हैं. इनमें कई सुरक्षाबल के लोग हैं. इसके अलावा सीमा प्रांत के चरमपंथियों ने सरकार के साथ किए गए शांति समझौते को भी तोड़ दिया है. बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक वज़ीरिस्तान का इलाक़ा लंबे समय से अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथियों के लिए शरणस्थली बना हुआ है. पिछले सप्ताह आई अमरीकी ख़ुफ़िया रिपोर्ट में भी ये कहा गया था कि अल क़ायदा के चरमपंथी एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं और इस इलाक़े में उनकी स्थिति और मज़बूत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान हमले का विरोध करेगा'24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर ने ख़ुद अपनी जान ली24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तलवार की धार पर मुशर्रफ़18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||