|
'इमरजेंसी का विरोध करेगी पीपीपी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि यदि देश में इमरजेंसी लगाई गई तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी. बेनज़ीर का कहना था, ''इसके पहले जब भी इमरजेंसी लगी है जनता ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया है, इस बार भी ऐसा ही होगा और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी इसका नेतृत्व करेगी.'' ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि परवेज़ मुशर्रफ़ की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की वैधता के बारे में इस सप्ताह के अंत तक सुप्रीम कोर्ट फ़ैसला सुना सकता है और यदि फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ आता है तो इमरजेंसी लगाई जा सकती है. हालाँकि पाकिस्तान के उप सूचना मंत्री तारिक़ अज़ीम ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है. तारिक़ अज़ीम का कहना था कि तीन-चार महीने पहले भी ऐसी अफ़वाहें चलीं थीं कि इमरजेंसी लगनेवाली है और फिर उसके बाद अफ़वाह चली कि अमरीकी विदेश मंत्री कोंडालीसा राइस ने इस रुकवा दिया है. जब उनसे यह पूछा गया कि इस बार सिर्फ़ अफ़वाह नहीं है ख़ुद बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें कोई ऐसी बात पता है जिसकी जानकारी मुझे नहीं है. बेनज़ीर की यात्रा स्थगित इससे पहले बेनज़ीर ने देश में इमरजेंसी लगाए जाने की अफ़वाहों के कारण अपनी दुबई यात्रा स्थगित कर दी. कुछ निजी चैनलों पर ऐसी ख़बरें चलाई जा रही थी कि वह हमेशा के लिए देश छोड़कर जा रही हैं. इसके बाद बेनज़ीर ने बुधवार को देर शाम अपने घर पर एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर दुबई जाने के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की जानकारी दी. बेनज़ीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैंने पाकिस्तान में इमरजेंसी की घोषणा किए जाने की अफ़वाहों के बाद दुबई जाकर अपने परिवार और बच्चों से मिलने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.'' उनका कहना था कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत की और न जाने का फ़ैसला किया. बेनज़ीर का कहना था कि ऐसी अफ़वाहें हैं कि इस सप्ताह के अंत में सुप्रीम कोर्ट परवेज़ मुशर्रफ़ की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की वैधता के बारे में फ़ैसला सुना सकता है. उनका कहना था कि यदि फ़ैसला ख़िलाफ़ आता है और इमरजेंसी लगाई जाती है तो उनकी पार्टी उसका विरोध करेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी मामले कर सकते हैं बेनज़ीर को परेशान29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर ने पैतृक गाँव का दौरा किया27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का भविष्य और सेना के विकल्प26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके की जाँच के लिए नए अधिकारी25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस विस्फोट के मुख्य जाँचकर्ता को हटाया24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर पर लगे नए प्रतिबंध23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके बने पाकिस्तानी अख़बारों की सुर्खियाँ19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||