|
'पाक को ख़तरनाक देश बताने वाली रिपोर्ट झूठ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने अमरीकी पत्रिका न्यूज़वीक की उस रिपोर्ट को झूठ क़रार दिया है जिसमें उसे दुनिया का सबसे ख़तरनाक देश क़रार दिया गया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि न्यूज़वीक में छपी रिपोर्ट भ्रम पैदा करने वाली है और उस रिपोर्ट का मक़सद दुनिया भर में पाकिस्तान की नकारात्मक छवि पेश करना है. प्रवक्ता का कहना था कि रिपोर्ट में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि की पूरी तरह अनदेखी करते हुए नकारात्मक छवि को दिखाया गया है. उनका कहना था कि 16 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और वह दक्षिण एशिया और दुनिया भर में शांति स्थापित करने में मुख्य भूमिका निभाता रहा है. मोहम्मद सादिक़ का कहना था कि पाकिस्तान को चरमपंथ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पाकिस्तान इस बात की क्षमता रखता है कि मुश्किल हालात से मुक़ाबला कर सके. न्यूज़वीक की रिपोर्ट अमरीकी पत्रिका न्यूज़वीक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आज पाकिस्तान विश्व के लिए इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से भी ज़्यादा ख़तरनाक है. रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता, इस्लामी चरमपंथियों का नेटवर्क, पश्चिम के ख़िलाफ़ भावना से भरा हुआ युवा वर्ग...और ऐसी सुरक्षा एजेंसियां जो हमेशा वह काम नहीं करती हैं जो उन्हें करना चाहिए, कुछ ऐसी बातें हैं जो उसे ओसामा बिन लादेन जैसे लोगों के लिए उपयुक्त देश बनाती हैं. पाकिस्तान के आगामी चुनाव की निगरानी के लिए विदेशी प्रेक्षकों को आमंत्रित करने के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश विभाग के प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तान ने किसी भी देश से प्रेक्षकों को चुनावी प्रक्रिया देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया है. उनका कहना था कि अगर कोई ख़ुद इस प्रक्रिया को देखने के लिए आना चाहता है तो वह पाकिस्तान सरकार से अनुरोध कर सकता है. ईरान पर अमरीकी पाबंदियों और ईरान-पाकिस्तान और भारत गैस पाइप लाइन परियोजना के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता का कहना था कि पाबंदियां किसी मसले का हल नहीं है और पाकिस्तान इस परियोजना पर काम करता रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाके बने पाकिस्तानी अख़बारों की सुर्खियाँ19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में स्वतंत्र चुनाव हों:बुश09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाक को पूरा समर्थन'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस छात्रों को हथियार डालने के आदेश03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत-ईरान गैस लाइन पर मतभेद दूर'29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'सबसे ज़्यादा मृत्युदंड पाकिस्तान में'27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||