BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 नवंबर, 2007 को 03:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ किसी सूरत में स्वीकार नहीं:बेनज़ीर
बेनज़ीर
बेनज़ीर इमरजेंसी हटाने के बाद चुनाव कराने की माँग कर रही हैं
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को राष्ट्रपति और सेना प्रमुख दोनों पदों से हट जाना चाहिए.

इस बीच अमरीकी विदेश उपमंत्री जॉन नेग्रोपॉन्टे ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और उप सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी से मुलाक़ात की है.

नेग्रोपॉन्टे ने मुशर्रफ़ को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का संदेश दिया है.

उन्होंने शनिवार को कराची से लाहौर रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के इन दोनों पदों पर रहते देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना मुमकिन नहीं है.

इस बीच धार्मिक दलों के गठबंधन मुत्ताहेदा मजलिसे आलम (एमएमए) के प्रमुख और जामते इस्लामी के अध्यक्ष काज़ी हुसैन अहमद ने दोबारा निर्वासित किए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से टेलीफ़ोन पर बात की है.

बेनज़ीर 11 नवंबर को लाहौर पहुँची थी लेकिन अगले ही दिन उन्हें नज़रबंद कर लिया गया क्योंकि उन्होंने 13 नवंबर को इमरजेंसी के ख़िलाफ़ इस्लामाबाद मार्च करने की घोषणा की थी.

हालाँकि तीन दिनों के बाद उनकी नज़रबंदी का आदेश वापस ले लिया गया.

जब उनसे ये पूछा गया कि अगर अमरीका ये कहे कि मुशर्रफ़ वर्दी उतार कर सिर्फ़ राष्ट्रपति बने रहें तो क्या वो इसे स्वीकार करेंगी, इस पर बेनज़ीर का कहना था कि अमरीका की अपनी सियासत है.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुशर्रफ़ उन्हें वर्दी या बग़ैर वर्दी किसी सूरत में स्वीकार नहीं होंगे.

अमरीकी विदेश उपमंत्री जॉन नेग्रोपॉन्टे से मुलाक़ात के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि यह उतना अहम नहीं है, ज़रूरी है कि देश में लोकतंत्र की बाहली सुनिश्चित करना.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर भुट्टो की नज़रबंदी ख़त्म
16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इमरान ख़ान 'आतंकवादी'
14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>