BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 दिसंबर, 2007 को 16:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत
हिंसा
कराची में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने सिंध प्रांत में जम कर हंगामा किया. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.

सिंध के अलावा पाकिस्तान के कई इलाक़ों से भी हिंसा की ख़बरें हैं. सबसे ज़्यादा ख़राब स्थिति सिंध प्रांत और उसकी राजधानी कराची की है. बेनज़ीर भुट्टो सिंध प्रांत की ही रहने वाली थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंध प्रांत में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

उन्होंने कहा, "हम प्रांत के कई शहरों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है." लेकिन कराची से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि वहाँ की सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ रही है.

हज़ारों की संख्या में बेनज़ीर समर्थक सड़कों पर निकल आए हैं. कम से कम तीन बैंकों, एक सरकारी दफ़्तर और एक पोस्ट ऑफ़िस में आग लगा दी गई है.

घटनाएँ

जगह-जगह सड़कों पर टायर जलाए गए हैं और कई स्थानों पर पत्थरबाज़ी की घटनाएँ भी हुई हैं. कराची में क़रीब-क़रीब सभी दूकानें और बाज़ार बंद हैं.

रैली के बाद बेनज़ीर भुट्टो पर हुआ हमला

सिंध के हैदराबाद शहर में भी 20 वाहनों में आग लगा दी गई है. रावलविंडी और राजधानी इस्लामबाद में भी प्रदर्शनों की ख़बर है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में लोगों ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ नारे लगाए.

मुल्तान से भी गड़बड़ी की ख़बरें आ रही हैं. लाहौर में बेनज़ीर समर्थकों ने तीन बसों में आ लगा दी और कई वाहनों पर पथराव किया. बेनज़ीर भुट्टो के पैतृक गाँव लरकाना से भी विरोध प्रदर्शनों की ख़बर है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फ़ैय्याज़ लेघारी ने बताया कि सिंध के कई शहरों में स्थिति गंभीर है.

रावलपिंडी में बेनज़ीर की आख़िरी रैलीबेनज़ीर की आख़िरी रैली
रावलपिंडी में बेनज़ीर की आख़िरी रैली में धमाके.
बेनज़ीर भुट्टोः जीवन का सफ़रबेनज़ीर का सफ़रनामा
बेनज़ीर भुट्टो की ज़िंदगी का सफ़र: तस्वीरों में
इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद का ख़ात्मा करेंगे'
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा परिषद ने कड़ी भर्त्सना की
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के जीवन का सफ़र
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>