BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाँच ख़त्म करके लौटेगी ब्रितानी टीम
स्कॉटलैंड यार्ड की टीम
स्कॉटलैंड यार्ड की टीम शुक्रवार को पाकिस्तान पहुँची
बेनज़ीर भुटटो की हत्या की जाँच में मदद करने के लिए पाकिस्तान पहुँची स्कॉटलैंड यार्ड की टीम जाँच पूरी होने तक वहीं रहेगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री हामिद नवाज़ ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार को पाकिस्तान पहँची इस टीम को अब तक की तहक़ीकात से आगाह करा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान स्कॉटलैंड यार्ड की टीम पाकिस्तानी जाँच अधिकारियों को तकनीकी मदद देगी.

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच में मदद के लिए ब्रिटेन से स्कॉटलैंड यार्ड का एक दस्ता शुक्रवार को पाकिस्तान पहुँचा था.

27 दिसंबर को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद बेनज़ीर भुट्टो की गाड़ी पर गोलियाँ चली थीं और फिर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हादसे में बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई थी.

इस बात को लेकर अभी तक भ्रम बना हुआ है कि बेनज़ीर की मौत किन वजहों से हुई और इसके पीछे किनका हाथ है.

जाँच पर सवाल

इस हत्याकांड के बारे में राजनीतिक दलों और लोगों की ओर से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठाए गए. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने तय किया कि जाँच के काम में किसी विदेशी एजेंसी की मदद भी ली जाएगी.

27 दिसंबर को बेनज़ीर की हत्या कर दी गई थी

बेनज़ीर की हत्या की जाँच में विदेशी एजेंसियों की मदद के बारे में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने ब्रिटिश पुलिस से ख़ास तौर इसलिए मदद माँगी है ताकि बेनज़ीर की हत्या में सुरक्षा एजेंसियों के शामिल होने के संदेह को दूर किया जा सके.

अब जाँचकर्ताओं की टीम के पाकिस्तान पहुँचने के बाद गृह मंत्री ने बताया कि टीम के सदस्यों को अभी तक की जाँच के बारे में बता दिया गया है.

जाँच के संदर्भ में जब गृह मंत्री से पूछा गया कि घटनास्थल को धो दिया गया है और इससे फोरंसिक सबूत नष्ट हो गए हैं, इसका जाँच पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि जाँच के लिए ज़रूरी सैंपल पहले ही ले लिए गए थे और इसलिए घटनास्थल के धो दिए जाने से जाँच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

स्कॉटलैंड यार्ड की टीम के सदस्यों ने बेनज़ीर की गाड़ी का मुआयना किया और उसकी कुछ तस्वीरें भी ली हैं.

स्कॉटलैंड यार्ड की इस टीम में सात लोग हैं जिनमें से पाँच आतंकवाद निरोधी जाँच पड़ताल में माहिर हैं. इस जाँच टीम में तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर हत्या जाँच 'संतोषजनक नहीं'
03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में चुनाव स्थगित
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
स्कॉटलैंड यार्ड से सहयोग माँगा
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>