|
ब्रितानी जाँचकर्ता पाकिस्तान पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच में मदद के लिए ब्रिटेन से स्कॉटलैंड यार्ड का एक दस्ता पाकिस्तान पहुँच गया है. बेनज़ीर की पिछले हफ़्ते हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने ब्रिटिश पुलिस से ख़ास तौर इसलिए मदद माँगी है ताकि बेनज़ीर की हत्या में सुरक्षा एजेंसियों के शामिल होने के संदेह को दूर किया जा सके. कुछ अंतरराष्ट्रीय जाँचकर्ताओं का कहना है कि बेनज़ीर पर हुए हमले के बाद घटनास्थल को तुरंत साफ कर दिया गया था इसलिए जाँचकर्ताओं को कुछ ख़ास हाथ नहीं लगेगा. बेनज़ीर भुट्टो 27 दिसंबर को रावलपिंडी में तब मारी गईं जब एक रैली से जाते समय वो अपनी गाड़ी की छत खोलकर समर्थकों का अभिवादन कर रही थीं. उसी समय गोलियाँ चलाई गई और आत्मघाती धमाका हुआ. हालाँकि अभी तक इस बात पर भी संशय बरकरार है कि उनकी मौत कैसे हुई. स्कॉटलैंड यार्ड की इस टीम में सात लोग हैं जिनमें से पाँच आतंकवाद निरोधी जाँच पड़ताल में माहिर हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड का कहना है कि पाकिस्तान जाने वाली जाँच टीम में तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. मुशर्रफ़ जाँच से संतुष्ट नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की घटना की जाँच से वह ख़ुद भी "पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं". लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ ने यह भी कहा है कि वह यह नहीं मानते कि सरकार या गुप्तचर एजेंसियों ने इस मामले में "कुछ जानकारियाँ" छुपाने की कोशिश की है. ग़ौरतलब है कि 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाक़त बाग़ पार्क में एक रैली के बाद बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना है कि स्कॉटलैंड यार्ड जाँच में पाकिस्तानी एजेंसियों का सिर्फ़ सहयोग करेगी. बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराए जाने की माँग की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भुट्टो समर्थकों को गिरफ़्तारी का अंदेशा03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्या जाँच 'संतोषजनक नहीं'03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की मांग तेज़03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चुनाव टालना ही विकल्प बचा था'03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चुनाव स्थगित02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस स्कॉटलैंड यार्ड से सहयोग माँगा02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर धांधली उजागर करने वाली थीं'02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में जल्द चुनाव 'असंभव'01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||