|
पाकिस्तान में चुनाव स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि देश में आठ जनवरी को होने वाले आम चुनावों को स्थगित कर दिया है और अब ये चुनाव 18 फ़रवरी को होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त काज़ी मोहम्मद फ़ारुख ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद हिंसा को देखते हुए आठ जनवरी को चुनाव कराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, "अब चुनाव के लिए मतदान आठ जनवरी की बजाय 18 फ़रवरी को होगा. ' उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को पीपीपी नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद के माहौल में चुनावों के बारे में भ्रम की स्थिति थी. चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनावों की तारीख़ के बारे में विभिन्न दलों से बातचीत कर के ही कुछ तय किया जाएगा. हालांकि पीपीपी और नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने घोषणा कर दी थी कि वो चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं. चुनाव आयोग बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद लगातार हो रही हिंसा का हवाला देते हुए कहता रहा है कि आठ जनवरी को चुनाव कराने में मुश्किलें आ सकती हैं. पाकिस्तान के विपक्षी दल ही नहीं, अमरीका ने भी कहा था कि अगर सुरक्षा का माहौल बनता है तो पाकिस्तान में नियत समय पर चुनाव कराने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें तय तारीख पर हों चुनाव:विपक्ष31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के उत्तराधिकारी बिलावल30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का शव निकालने की पेशकश29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||