BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 दिसंबर, 2007 को 02:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल
बेनज़ीर के समर्थक
बेनज़ीर के समर्थकों का कहना है कि उनकी मौत गोलियाँ चलने से हई
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के समर्थकों ने अपनी नेता की मौत के कारणों पर दिए गए सरकार के ब्यौरे पर सवाल उठाए हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि बम फटने के बाद बेनज़ीर का सर गाड़ी से टकराया था जिससे मौत हुई जबकि समर्थकों का कहना है कि उनकी नेता की मौत गोलियाँ चलने से हुई.

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के लिए अल क़ायदा और तालेबान ज़िम्मेदार हैं. सरकार के मुताबिक उसके पास बातचीत के रिकॉर्ड हैं जिनसे स्पष्ट होता है कि हमला अल क़ायदा ने करवाए.

दूसरी ओर ब्रिटिश और अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि वो अभी इस पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं.

बेनज़ीर की हत्या के बाद उपजे हालात में आठ जनवरी को प्रस्तावित संसदीय चुनाव होंगे या नहीं इस पर राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

बेनज़ीर के शव को उनके पिता ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की क़ब्र के पास ही दफ़नाया गया है.

'झूठ का पुलिंदा'

बेनज़ीर की हत्या के बाद पाकिस्तान में व्यापक हिंसा हुई है

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि बेनज़ीर न तो गोलियों का शिकार हुई और ना ही विस्फोट के छर्रे उन्हें लगे थे.

अधिकारियों के मुताबिक बंदूकधारी हमलावर से बचने के क्रम में उनका सिर कार की छत से टकराया था जिससे उनकी मौत हो गई.

इससे पहले पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इक़बाल चीमा ने कहा था कि बेनज़ीर की मौत विस्फोट के छर्रों से हुई.

 इस बात के पक्के सबूत हैं कि अल क़ायदा, इसका नेटवर्क और इससे जुड़े दस्ते पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं
इक़बाल चीमा

दूसरी ओर बेनज़ीर के सुरक्षा सलाहकार रहमान मलिक का कहना है कि बेनज़ीर को गले और सीने में गोली लगी थी. वहीं, बेनज़ीर का इलाज करने वाले एक सर्जन ने कहा कि उनकी मौत बम के छर्रों से हुई होगी.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता फ़ारूक़ नाइक ने कहा है कि हत्या के कारणों पर सरकार का स्पष्टीकरण झूठ का पुलिंदा है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "बेनज़ीर को दो गोलियाँ लगी. एक उनके पेट में और दूसरा सिर पर."

'अल क़ायदा का हाथ'

बैतुल्ला महसूदवज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक कबायली नेताओं में एक बड़ा नाम है.

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के रिकॉर्ड हैं जिनसे पता चलता है कि 'अल क़ायदा के नेता' बैतुल्ला महसूद ने बेनज़ीर पर हमले के आदेश दिए थे.

जबकि बैतुल्ला महसूद के प्रवक्ता ने कहा है कि हत्या में कबायली नेता का कोई हाथ नहीं है.

बीबीसी संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर के मुताबिक अभी सच्चाई बता पाना मुश्किल है.

बैतुल्ला महसूद अशांत दक्षिणी वज़ीरिस्तान का कबायली नेता है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता इक़बाल चीमा ने पत्रकारों के बताया कि बातचीत के रिकॉर्ड में कथित तौर पर बैतुल्ला एक अन्य चरमपंथी से बात कर रहा है और बेनज़ीर की हत्या के बाद उसे बधाई दे रहा है.

उनका कहना था, "इस बात के पक्के सबूत हैं कि अल क़ायदा, इसका नेटवर्क और इससे जुड़े दस्ते पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं."

बेनज़ीरबेनज़ीर पर विशेष
पाकिस्तान की नेता बेनज़ीर भुट्टो के निधन पर बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.
पाकिस्तानबेनज़ीर के बाद..
फिर सारा ध्यान मुशर्रफ़ पर है और चुनावों को लेकर संशय की स्थिति बन गई है.
भारतीय अख़बार'एक उम्मीद का अंत'
भारतीय अख़बारों ने बेनज़ीर की हत्या के बाद पाकिस्तान के भविष्य पर चिंता जताई.
बेनज़ीरबेनज़ीर का जीवन
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का जीवन सफ़र.
बेनज़ीर भुट्टोः जीवन का सफ़रबेनज़ीर का सफ़रनामा
बेनज़ीर भुट्टो की ज़िंदगी का सफ़र: तस्वीरों में
बेनज़ीर भुट्टोअंतिम संबोधन
बेनज़ीर भुट्टो का अंतिम संबोधन और कुछ अन्य बयान सुनिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर हत्याकांड में नया मोड़
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>