|
थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या से उपजे हालात को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी रद्द कर दी गई है. ये ट्रेन भारतीय प्रांत राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुनाबाव से पाकिस्तानी प्रांत सिंध के खोखरापार के बीच चलती है. जोधपुर मंडल के रेल पबंधक एसके सूद ने बताया कि पाकिस्तान रेलवे की तरफ़ से संदेश मिला है कि वहाँ हालात ठीक नहीं है इसलिए खोखरापार से ट्रेन नहीं आ सकती है. इसे देखते हुए भारत ने भी इसका परिचालन अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि हालात सुधरने के बाद दोबारा ट्रेन संपर्क शुरु करने पर फ़ैसला लिया जाएगा. यह ट्रेन हफ़्ते में एक बार दोनों देशों के यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचाती है. ग़ौरतलब है कि रावलपिंडी में बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान के कई इलाक़ों में तनाव व्याप्त है और ख़ास कर उनके गृह प्रांत सिंध में हिंसा भी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तनाव के बीच बेनज़ीर को दफ़नाने की तैयारी28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तलाशी के बाद रवाना हुई थार एक्सप्रेस14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पटरियों पर लौट रही है थार एक्सप्रेस16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फिर पटरी पर दौड़ी थार एक्सप्रेस18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस थार एक्सप्रेस को हरी झंडी मिली06 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||