BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2007 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला

थार एक्सप्रेस
थार एक्सप्रेस हफ़्ते में एक बार चलती है
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या से उपजे हालात को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी रद्द कर दी गई है.

ये ट्रेन भारतीय प्रांत राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुनाबाव से पाकिस्तानी प्रांत सिंध के खोखरापार के बीच चलती है.

जोधपुर मंडल के रेल पबंधक एसके सूद ने बताया कि पाकिस्तान रेलवे की तरफ़ से संदेश मिला है कि वहाँ हालात ठीक नहीं है इसलिए खोखरापार से ट्रेन नहीं आ सकती है.

इसे देखते हुए भारत ने भी इसका परिचालन अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि हालात सुधरने के बाद दोबारा ट्रेन संपर्क शुरु करने पर फ़ैसला लिया जाएगा.

यह ट्रेन हफ़्ते में एक बार दोनों देशों के यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचाती है.

ग़ौरतलब है कि रावलपिंडी में बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान के कई इलाक़ों में तनाव व्याप्त है और ख़ास कर उनके गृह प्रांत सिंध में हिंसा भी हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तलाशी के बाद रवाना हुई थार एक्सप्रेस
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पटरियों पर लौट रही है थार एक्सप्रेस
16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
फिर पटरी पर दौड़ी थार एक्सप्रेस
18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
थार एक्सप्रेस को हरी झंडी मिली
06 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>