BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2007 को 11:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुशर्रफ़ का समय पूरा हुआ, इस्तीफ़ा दें'
इमरान ख़ान
इमरान ख़ान ने कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ आतंकवाद का सफ़ाया करने में नाक़ाम रहें है.
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान में तहरीक़ ए इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के लिए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को ज़िम्मेदार ठहराया है.

उनका कहना था कि बेनज़ीर को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई. इमरान ख़ान इस समय मुंबई में हैं. मुंबई में ही उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और पत्रकारों से बातचीत की.

इमरान ने कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का समय पूरा हो गया है और अब उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

इमरान ने बेनज़ीर की हत्या को एक बड़ी त्रासदी बताया और कहा कि इससे पूरा पाकिस्तान शोक में डूब गया है.

उनका कहना था कि पाकिस्तान लौटने के बाद से ही बेनज़ीर की जान को ख़तरा बताया जा रहा था.

इमरान के मुताबिक़ राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर आत्मघाती हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी लेकिन अक्तूबर में पाकिस्तान लौटने पर हुए हमले के बावजूद बेनज़ीर की सुरक्षा व्यवस्था जस की तस रही.

इमरान ने बेनज़ीर की हत्या की स्वतंत्र जाँच कराए जाने की माँग की है.

'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई'

इमरान ने कड़े शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने छह साल पहले आश्वासन दिया था कि वो पाकिस्तान से आतंकवाद का ख़ात्मा करके रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि मुशर्रफ़ अब ख़ुद एक समस्या बन गए हैं.

इमरान ने कहा कि वो पाकिस्तान का भविष्य सुनहरा देखते हैं लेकिन इस समय देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है और लोगो के सामने कोई विकल्प ही नहीं है क्योंकि सरकार पर अब किसी को भरोसा नहीं रह गया है.

इमरान के अनुसार पाकिस्तान में स्थिरता के लिए ये ज़रूरी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएँ, एक आम सहमति वाली सरकार का गठन किया जाए और बर्ख़ास्त न्यायाधीशों की बहाली की जाए.

लेकिन उनके अनुसार फ़िलहाल देश में आम चुनाव कराने के लिए सही माहौल नहीं है क्योंकि ऐसे माहौल में कोई नेता चुनाव प्रचार करना चाहेगा.

इमरान ने कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई का पुर्नआकलन किए जाने की भी ज़रूरत है क्योंकि ये सफल नहीं रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भुट्टो के बाद पाकिस्तान का भविष्य
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'पूरब की बेटी का क़त्ल'
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'आतंक के ख़िलाफ लड़ाई दिशाहीन'
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
इमरान ख़ान 'आतंकवादी'
14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>